Thoughts By Swami Vivekananda In Hindi On Inspiration
Get #1 mind-blowing Inspirational Thoughts By Swami Vivekanand in Hindi.
As we know about Swami Vivekananda was an Indian monk. He was a spiritual genius of commanding intellect, power, and a great inspiring personality. So if you want to share your thoughts with your friends then try this.
Here I bring you the best ever Thoughts by Swami Vivekanand in Hindi.
So check it out and find out the best one for yourself.
Let's get started.
Thoughts By Swami Vivekananda In Hindi
#1
उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाये।
#2
जितना कठिन संघर्ष होगा,
जीत उतनी ही शानदार होगी।
#3
उठो मेरे शेरो, इस भ्रम को मिटा दो कि तुम निर्बल हो,
तुम एक अमर आत्मा हो, स्वच्छंद जीव हो, धन्य हो,
सनातन हो, तुम तत्व नहीं हो, ना ही शरीर हो,
तत्व तुम्हारा सेवक है तुम तत्व के सेवक नहीं हो।
#4
"मस्तिष्क की शक्तियां सूर्य की किरणों के समान हैं,
जब वो केन्द्रित होती हैं तो चमक उठती हैं।
स्वामी विवेकानंद।
#5
हम वही है जो हमारे विचार हमें बनाते हैं ,
इसलिए अपने विचारों के लिए सजग हो जाओ।
#6
Jis Samye Jis Kaam Ke Liye Prtigya Karo,
Theek Ushi Samaye Par Use Karna He Chahiye,
Nahi To Log Ka Vishwas Uth Jata Hai.
Swami Vivekananda
#7
खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप हैं।
#8
एक अच्छे चरित्र का निर्माण,
हजारों ठोकरें खाने के बाद ही होता है।
#9
ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं.
वो हमीं हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं,
और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है।
#10
"हम जितना अध्ययन करते हैं,
उतना ही हमें अपने अज्ञान का आभास होता जाता है।
स्वामी विवेकानंद।
#11
“जब तक जीना, तब तक सीखना”
अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं।
#12
दिन में एक बार अपने आप से बात करो ,
वरना तुम दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण आदमी से बात नहीं कर पाओगे।
#13
Jab Tak Lakhon Log Bhokhe Aur Agyani Hain,
Tab Tak Main Us Prtyek Vyakti Ko Gaddar Manta Hun,
Jo Unke Baal Par Sikchit Hua Aur Ab Wah Uski or Dhyan Nahi Deta...
Swami Vivekanand
#14
तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता कोई आध्यात्मिक नहीं बना सकता,
तुमको सब कुछ खुद अंदर से सीखना हैं,
आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नही हैं।
#15
संभव की सीमा को जानने का सबसे उत्तम तरीका है,
असंभव की सीमा से आगे निकल जाना।
#16
किसी की निंदा ना करें,
अगर आप मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं तो ज़रुर बढाएं,
अगर नहीं बढ़ा सकते तो अपने हाथ जोड़िये,
अपने भाइयों को आशीर्वाद दीजिये,
और उन्हें उनके मार्ग पे जाने दीजिये।
#17
भला हम भगवान को खोजने कहाँ जा सकते हैं,
अगर उसे अपने ह्रदय और हर एक जीवित प्राणी में नहीं देख सकते।
स्वामी विवेकानंद"
#18
सारी शक्ति तुम्हारे अंदर ही है ,
तुम हर चीज़ कर सकते हो।
Swami Vivekananda स्वामी विवेकानंद
#19
Aap Jaise Vichar Karenge Waise Aap Ho Jayenge ,
Ager Apne Aapko Nirbaal Manenge To Aap Nirbaal Ban Jayenge,
Aur Yadi Jo Aap Apne Aap Ko Samarth Manenge,
To Aap Samarh Ban Jayenge .
Swami Vivekanand.
#20
सत्य को हज़ार तरीकों से बताया जा सकता है, फिर भी हर एक सत्य ही होगा।
#21
चिंतन करो, चिंता नहीं ,
नए विचारों को जन्म दो।
#22
कभी मत सोचिये कि आत्मा के लिए कुछ असंभव है ऐसा सोचना सबसे बड़ा विधर्म है,
अगर कोई पाप है, तो वो यही है; ये कहना कि तुम निर्बल हो या अन्य निर्बल हैं।
#23
एक विचार लो उसे अपना जीवन बना लो,
उसके बारे में सोचो उसके सपने देखो, उस विचार को जीओ,
अपने मस्तिष्क मांसपेशियों, नसों, शरीर के हर हिस्से को उस विचार में डूबो दो,
और बाकी सभी विचारों को किनारे रख दो,
यही सफल होने का तरीका है।
स्वामी विवेकानंद।
#24
दिल और दिमाग के बिच में अपने दिल को सुनो।
Swami Vivekananda स्वामी विवेकानंद
#25
बाहरी स्वभाव केवल अंदरूनी स्वभाव का बड़ा रूप हैं।
#26
सभी को मरना है, सज्जन भी मरेंगे और दुर्जन भी मरेंगे,
गरीब भी मरेंगे और अमीर भी मरेंगे इसलिए निष्कपट होकर जीवन जियो।
#27
अगर धन दूसरों की भलाई करने में मदद करे तो इसका कुछ मूल्य है,
अन्यथा, ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है,
और इससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाये उतना बेहतर है।
#28
उस व्यक्ति ने अमरत्व को प्राप्त किया है,
जो किसी सांसारिक वस्तु से व्याकुल नहीं होता।
स्वामी विवेकानंद
#29
लोग मुझपर हस्ते हैं क्योकि में अलग हु ,
में लोगो पर हस्त हु क्यों की वो सब एक जैसे हैं।
#30
किसी दिन, जब आपके सामने कोई समस्या ना आये ,
आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं।
#31
सुंदर शरीर में गंदा मन, सोने की थाली में लोहे की कील के समान है।
स्वामी विवेकानंद।
आप भगवान् में तब तक विश्वास नहीं कर सकते ,
जब तक तुम खुद पर विश्वास नहीं करोगे।
Swami Vivekananda स्वामी विवेकानंद
#32
एक समय में एक काम करो,
और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो,
और बाकी सब कुछ भूल जाओ।
#33
तुम अपनी आत्मा को छोड़ किसी और के सामने सिर मत झुकाओ,
जब तक तुम यह अनुभव नहीं करते कि तुम स्वयं देवों के देव हो,
तब तक तुम मुक्त नहीं हो सकते।
स्वामी विवेकानंदा।
#34
अगर तुम डरते नहीं हो तो बहुत काम कर सकते हो ,
अगर तुम डरते हो तो तुम कुछ भी नहीं हो ,
हमेशा कहो ” “डर कुछ नहीं है ” और ये सबको बताओ।
#35
जब तक जीना, तब तक सीखना अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं।
#36
दान सबसे बड़ा धर्म है,
नर सेवा – नारायण सेवा,
ज्ञान का दान ही सबसे उत्तम दान है।
#37
भगवान् की एक परम प्रिय के रूप में पूजा की जानी चाहिए,
इस या अगले जीवन की सभी चीजों से बढ़कर।
#38
दुर्बलता को कभी प्रश्रय मत दो।
स्वामी विवेकानंदा
#39
अपने में बहुत सी कमियों के बाद भी हम अपने से प्रेम करते हैं ,
तो दूसरों में ज़रा सी कमी से हम उनसे कैसे घ्रणा कर सकते हैं।
#40
जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पर विश्वास नहीं कर सकते।
#41
उठो जागो और जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाये तब तक मत रुको।
#42
यदि स्वयं में विश्वास करना और अधिक विस्तार से पढाया और अभ्यास कराया गया होता,
तो मुझे यकीन है कि बुराइयों और दुःख का एक बहुत बड़ा हिस्सा गायब हो गया होता।
#43
ज्ञान स्वयमेव वर्तमान है, मनुष्य केवल उसका आविष्कार करता है।
स्वामी विवेकानंद।
#44
खड़े हो जाओ , और सारी जिम्मेदारी अपने कंधो पर ले लो।
अपने को कमज़ोर समझना बंद कर दो।
#45
जो अग्नि हमें गर्मी देती है, हमें नष्ट भी कर सकती है यह अग्नि का दोष नहीं हैं।
#46
धन अगर अच्छाई के लिए उपयोग ना किया जाये तो ये बुराई की जड़ बन जाता है।
#47
हमारा कर्तव्य है कि हम हर किसी को उसका उच्चतम आदर्श जीवन जीने के संघर्ष में प्रोत्साहन करें,
और साथ ही साथ उस आदर्श को सत्य के जितना निकट हो सके लाने का प्रयास करें.
#48
जिस वयक्ति के पास सीखने को कुछ नहीं है वो मौत से पहले ही मर गया है।
Swami Vivekananda स्वामी विवेकानंद।
#49
धन्य हैं वो लोग जिनके शरीर दूसरों की सेवा करने में नष्ट हो जाते हैं।
#50
उस व्यक्ति ने अमरत्व प्राप्त कर लिया है,
जो किसी सांसारिक वस्तु से व्याकुल नहीं होता।
Read More Inspirational Shayari...
I hope you like Inspirational Thoughts By Swami Vivekanand in the Hindi collection. We often bring you the loveable Instagram Caption, Whatsapp Status.
So for a lot of content like this please like and follow Your Shayari.
Also, do not forget to share this amazing Shayari along with your friends.
Stay Tuned.
Thanks,
Have a great day!
Now tell me which one Shayari you like the most?
Post a Comment