Maa Baap Shayari: #1 Parents Shayari In Hindi With Images
Hi There,
Are you looking for some mind-blowing Best Shayari for parents in Hindi? If you want to show your personality to the peoples on social media then try this.
Here I bring you the best ever Parents Shayari in Hindi. So check it out and find out the best Shayari for yourself.
Also, don't forget to share these amazing quotes for parents with your friends.
Best Maa Baap Shayari in Hindi 2020
#1
बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती,
सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती,
जो झुक जाए माँ -बाप के चरणों में ,
उसकी झोली कभी खाली नही होती।
#2
माँ बाप के सिवाय दुनिया में कोई नहीं,
जो तुम्हे खुद से ज़्यदा चाहे।
#3
Maa Baba Ab Mere Liye Hud Ko Kitna Tadpaoge,
Maine Ek Sukh Na Diya Tumhe Aur,
Tum Umar Bhai Mere Liye Dukh Sahte Jaoge.
#4
फूल कभी दो बार नहीं खिलते,
जन्म कभी दो बार नहीं मिलते,
मिलने को तो हज़ारों लोग मिल जाते है,
पर हज़ारो गलतियां माफ करने वाले।
मॉ बाप नहीं मिलते।
#5
अपने तो चारों धाम सदा, पास में रहे,
मां-बाप जब तलक, हमारे साथ में रहे,
बूढ़ों के आशिर्वाद ने, हर वक्त बचाया,
वरना तो हजारों, हमारी घात में रहें।
#6
बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती,
सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती,
जो झुक जाए माँ – बाप के चरणों में,
उसकी झोली कभी खाली नही होती।
#7
हर रिश्ते में मिलावट देखी ,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालो साल देखा है माँ को,
उसके चेहरे पर न थकावट देखी,
ना ममता में मिलावट देखी।
मदर डे, माँ पर शायरी।
#8
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे।
#9
हर पिता का बेटी से दिल का रिश्ता होता है,
तभी तकलीफ बेटी को हो, तो दर्द पिता को होता है।
#10
अपनों के दरमियां सियासत फ़िजूल है ,
मक़सद न हो कोई, तो बग़ावत फ़िजूल है ,
रोज़ा, नमाज़, सदक़ा-ऐ-ख़ैरात या हो हज,
माँ बाप खुश ना हों तो, सारी इबादत फ़िजूल है l
#11
चाहे कितने भी करो पूजा पाठ करो तीर्थ या परोपकार ,
अगर माँ बाप को ठुकरा दिया तो सब जायेगा बेकार .
#12
Bas Bhi Karo Ke Mujhe Mere Hal Pe Chhodo,
Mai To Majbur Hu Is Liye Tadpta Hu,
Tum Be Matlab Kab Tak Khud Ki Rooh Ko Chot Pahuchaoge.
#13
माँ बाप की एक भी तस्वीर नही है,
दरो दिवार पर तुम तो कह रहे थे यह घर है।
Maa Baap Shayari With images
#14
कुछ ना पा सके तो क्या गम है,
माँ-बाप को पाया है ये क्या कम है,
जो थोड़ी सी जगह मिली इनके कदमों में,
वो क्या किसी जन्नत से कम हैं।
#15
उसकी होठो पे कभी बद्दुआ नही होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नही होती ,
मदर दे शायरी।
#16
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,
जब बेटी घर छोड़े, तथा बेटा मुह मोड़े।
#17
मेरे प्यारे प्यारे पापा,
मेरे दिल में रहते पापा,
मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए.
सब कुछ सह जाते पापा।
#18
औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में,
माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली।
#19
माँ बाप का कर्ज उतारना तो संभव नहीं,
बस व्याज माफ़ हो जाएगी ,
अगर सेवा उनकी सही से करी जाएगी।
#20
Bachpan Se Sahi Tumne Nadaniya Aur Badmashiya Meri,
Ab Aur Kitna Meri Galtio Ki Saza Ka Bojh Uthaoge.
#21
यतीमी साथ लाती है ज़माने भर की तकलीफ़ें,
सुना है मां ,बाप ज़िन्दा हो तो कांटे भी नहीं चुभते।
#22
हँसकर मेरा हर गम भुलाती है माँ,
मैं रोता हूँ तो सीने से लगाती है माँ,
बहुत दर्द दिया है जमाने ने मुझको,
सबकुछ झेलकर जीना सिखाती है माँ।
#23
जब कागज़ पर लिखा मैंने माँ का नाम,
कलम अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम।
#24
यह तुम्हारे वही मां-बाप है जो तुम्हारे बचपन में ,
एक ही सवाल को 10 बार पूछने पर 10 ही बार जवाब देते थे।
#25
अपनेपन का पाठ वो सिखाते हैं आखिर पिता हैं,
वो इसलिए बस प्यार की बात वो बताते हैं।
Also Read : Best Friends Quotes In Hindi
Parents Shayari In Hindi ( पेरेंट्स शायरी )
#1
माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये ,
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पडेगी।
#2
लोग तुम्हे रुलायेंगे भी खूब , हसेंगे भी खूब ,
पर जो रुला कर खुद रो पड़ेंगे वो सिर्फ माँ बाप ही कर पाएंगे।
#3
Sab Kuchh Badal Gya Zmane Me Dekhte Dekhte,
Tum Dono Meri Taklif Me Rato Jagne Ki Adat Ko Kab Badlaoge.
#4
वक्त के सितम ने गिराया फिर भी खड़ा हो गया,
मां बाप नहीं रहे मैं उम्र से पहले ही बड़ा हो गया।
#5
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिसके क़दमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।
#6
बंद किस्मत के लिये कोई चाभी नही होती ,
सुखी के उम्मीदों की कोई डाली नही होती,
जो झूक जाए माँ -बाप के चरणों में ,
उसकी झोली कभी खाली नही होती।
#7
मां-बाप का दम घुट जाता है जब औलाद कह देती है,
कि तुमने मेरे लिए किया ही क्या है।
#8
हर बेटी की पहचान होता है पिता,
हर बेटी का अरमान होता है पिता,
बेटियों के लिए पूरा आसमान होता है पिता।
#9
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीतकर भी हार जाओगे।
#10
कुछ लोग जो हमारे अच्छे बुरे समय में भी हमारे साथ होते है,
वो सिर्फ माँ बाप कहलाते हैं।
#11
Mai To Ab Mout Ke Chunagal Se Bachunga Nahi,
Magar Ye Hal Raha To Mere Gum Me Mujh Se Pahle Tum Chale Jaoge.
#12
करो दिलसे सजदा तो इबादत बनेगी,
मॉ बाप की सेवा अमानत बनेगी ,
खुलेगा जब तुम्हारे गुनाहों का खाता,
तो मॉ बाप की सेवा जमानत बनेगी।
Short Mummy Papa Shayari (2 Line)
#13
मां बाप ने अपने हाथ काले किये है,
तब जाकर बेटों के घर उजाले हुए है।
#14
सख्त राहों में भी में भी आसान सफर लगता है ,
यह मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है।
#15
चिलचिलाती धूप में जब भी मुझे छांव की तलाश होती है,
तो मेरी बेचैन नजरें बस मेरे पिता को खोजती हैं।
#16
घर की इस बार मुकमल मे तलाशी लूँगा,
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।
#17
बिना स्वार्थ जो आपको अपनाये वही तो माँ बाप कहलाये।
#18
Maa Baba Ab Bas Karo Mere Liye,
Khud Ko Kitna Dard Pahuchaoge.
#19
मां बाप पे शेर कम लिखता हूं इस लिए,
औलाद से ख़फा हूं दुनिया न समझले।
#20
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,
मेरी माता पिता की बदौलत हैं।
#21
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।
#22
मेरी पहचान है मेरे पापा,
मेरे आसमान है मेरे पापा,
जो है लाखों में एक,
वो मेरी जान है मेरे पापा।
#23
ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की।
#24
जिसने चलना सिखाया , जिसने बोलना सिखाया ,
जिसने जीना सिखाया उस माँ के कर्ज को कौन उतार पाया।
माता पिता शायरी (Mom Dad Shayari)
#25
मां बाप वो अजीम हस्ती है ,
जिनके पसीने की ,
एक बूंद की कीमत भी ,
औलाद अदा नहीं कर सकती।
हजारो गम हो फिर भी मै ख़ुशी से फूल जाता हूँ ,
जब हस्ती है मेरी माँ मै हर गम भूल जाता हूँ।
#26
माता पिता के बिना घर कैसा होता है,
अगर इसका अनुभव करना है तो,
एक दिन अपने अंगूठे के बिना सिर्फ ,
अपनी उंगलियों से सारे काम करके देखो,
माता-पिता की कीमत पता चल जाएगी।
#27
प्यार आपका दुलार आपका है मुझ को सबसे प्यारा,
दुनिया के हर रिश्ते में एक अनमोल रिश्ता है हमारा।
#28
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसीका जिगर दिखाएँगे,
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे।
#30
बे पनाहा मोहब्बत मां ने की,
बाप ने भी उगली पकड कर चलना सिखाया,
जिन कन्दो पर की कभी सवारी,
उन कन्दो को भुलाते लोगों को देखा है,
जीते जी कभी पुछा नही,
मरने के बाद उनके लिऐ रोते देखा है।
#31
ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको,
अपनी नींद देके चैन से सुलाया हमको ,
अपने आंसू छुपा के हसाया हमको।
#32
घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में,
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में।
#33
मुझे इतनी फुर्सत कहा की अपनी तकदीर लिखा देखूं ,
बस माँ की मुश्कुराहट देखकर समझ जाता हूँ मेरी तकदीर बुलंद है।
#34
मुझे इतनी फुर्सत कहा की अपनी तकदीर लिखा देखूं ,
बस माँ की मुश्कुराहट देखकर समझ जाता हूँ मेरी तकदीर बुलंद है।
#35
ना जाने क्या था माँ की उस फूँक में,
हर चोट ठीक हो जाया करती थी,
माँ की हल्की सी एक चपत ज़मीन को,
सारा दर्द ही गायब कर दिया करती थी।

See More : Maa Shayari In Hindi
I hope you like our best ever Parents Shayari in Hindi collection. We often bring you the loveable Instagram Caption, Whatsapp Status. So for a lot of content like this please like and follow Your Shayari.
Also, do not forget to share this amazing Shayari along with your friends.
If you have some lovable parents quotes in Hindi, don't forget to share them with us.
Stay Tuned.
Thanks,
Have a great day!
Now tell me which one Maa-Baap Shayari you like the most?
Post a Comment