Life Quotation Hindi - #1 Quotes In Hindi On Life For Everyone
Life Quotation Hindi - Get your favorite quote in Hindi on life.
Hey Everyone,
Are you looking for some mind-blowing Life Quotation In Hindi?
Here I bring you the best ever best life quotes in Hindi. So check it out and find out the best Shayari for yourself.
Also, don't forget to share this amazing Life Shayari with your friends and family.
All the way, Let's get started.
See More Shayari About Life...
I hope you like our best life quotation in Hindi. bring you the loveable Instagram Caption, Whatsapp Status. So for a lot of content like this please like and follow Your Shayari.
Also, do not forget to share this amazing Life Shayari along with your friends.
If you have some adorable Quote In Hindi On Life forget to share them with us.
Stay Tuned.
Thanks,
Have a great day!
Now, tell me which one quote you like most.
Hey Everyone,
Are you looking for some mind-blowing Life Quotation In Hindi?
Here I bring you the best ever best life quotes in Hindi. So check it out and find out the best Shayari for yourself.
Also, don't forget to share this amazing Life Shayari with your friends and family.
All the way, Let's get started.
Quote In Hindi On Life
#1
जीवन की लम्बाई नहीं गहराई मायने रखती है।
#2
अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है,
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को,
अभी तो पूरा आसमान बाकि है।
#3
ज़िन्दगी में ये मायने नही रखता कि आपने ज़िन्दगी को कितना जिया,
बल्कि मायने ये रखता है कि आप ज़िन्दगी में कितना खुश रहे।
#4
अगर ज़िंदगी में कुछ पाना हो,
तो तरीके बदलो इरादे नही।
#5
जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था,
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ।
#6
Jindgi me khushiya hi nahi gum bhi ho,
Musibato ko sehne ka aap me dum bhi ho,
Raho jis mod par tanha ay dost,
Dua karna us mod par hum bhi ho.
#7
अब पहले जैसी ना रही ज़िंदगी बस सोचते सोचते गुज़र रही है,
मौज तो बचपन में थी यारों अब तो कामयाबी के फ़िकरों में निकल रही है।
#8
इतना आसान नही जीवन का किरदार निभा पाना,
इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तो को समेटने के लिए।
#9
फिर तो ख़ामोशी भी सुनती है दुनिया,
लेकिन पहले धूम मचानी पड़ती है।
#10
जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है,
तब तक ये आधी ख़तम हो चुकी होती है।
#11
अगर आप सही हो,
तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो।
बस सही बने रहो,
गवाही खुद वक्त देगा।
#12
जीवन में दुनिया को नही अपने आप को बदलो,
दुनिया तो अपने आप बदल जायेगी।
#13
अपने सपनों को जिन्दा रखिए,
अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है,
तो इसका मतलब यह है ,
कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है।
#14
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते।
#15
Bahut shok tha mujhe.
Sabko jod kar rakhne ka,
Hos tab aaya jab,
Khud ke wajood ke tukde ho gaye.
#16
ज़िंदगी तो कठिनाइयों का रास्ता है मंजिल अपनी कुछ ख़ास रखना,
सफलता जरूर मिलेगी बस इरादे नेक और हौसले बेहिसाब रखना।
#17
शक से भी अक्सर खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते,
कसूर हर बार गल्तियों का नही होता।
#18
मिटटी का मटका और परिवार की क़ीमत,
सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है,
तोड़ने वाले को नहीं।
#19
जीवन का सबसे बड़ा उपयोग इसे किसी ऐसे चीज में लगाने में है जो इसके बाद भी रहे।
#20
लोग क्या कहेंगे,
यह सोच कर जीवन जीते हैं,
भगवान् क्या कहेंगे,
क्या कभी इसका विचार किया।
#21
हमे अपने जीवन में उस काम को करना चाहिए,
जो हमे बहुत पसन्द हो और हम उस काम को करने की इच्छा रखते हो,
फिर हमे जीवन भर काम करने की जरूरत नही पड़ती।
#22
ज्यादातर लोग उतने ही खुश रहते हैं,
जितना वो अपने दिमाग में तय कर लेते हैं।
#23
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है,
लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है,
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता।
#24
Pehle jis tanhaai se dar lagta tha,
Ab wahi tanhaai mujhe acchi lagti hai.
#25
सच कहूँ तो मुझे एहसान बुरा लगता है,
जुल्म सहता हुआ इंसान बुरा लगता है,
कितनी मसरुक हो गयी है ये दुनिया,
एक दिन ठहरे तो मेहमान बुरा लगता है।
Life Quotes In Hindi
#1
वक्त बड़ा अज़ीब होता है, इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है,
और न चलो तो किस्मत को ही बदल देता है।
#2
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो।
#3
जीवन का उद्देश्य है कि उद्देश्य भरा जीवन हो।
#4
जीवन में तीन मंत्र हमेशा याद रखो,
आनंद में वचन मत दीजिये,
क्रोध में उत्तर मर दीजिये,
दुःख में निर्णय मत लीजिये।
#5
जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता,
वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता।
#6
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो।
#7
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं,
हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है,
और हम वो सब सोच सकते है जो आज तक हमने नहीं सोचा।
#8
Kabhi kabhi hum kisi ke liye utna,
Zaruri bhi nahi hote,
Jitna hum sochte hai.
#9
आपकी किस्मत आपको मौका देगी,
मगर आपकी मेहनत सबको चौका देगी।
#10
जन्म-जन्मांतर के टूटे रिश्ते भी जुड़ जाते हैं,
बस सामने वाले को आपसे कोई काम पड़ना चाहिए।
#11
वजह से तो डूबता हे हर कोई,
बेवजह डूबो तो कुछ बात बने।
#12
आप एक ही बार जीते हैं पर अगर सही से जियें तो एक ही बार काफी है।
#13
कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है,
ये वक्त है साहब बदलता जरूर है।
#14
जब इंसान के जीवन में हालात बिगड़ जाते हैं,
तो कुछ लोग बहुत टूट जाते हैं,
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं।
#15
Kaam Aisa Karo Ki Naam Ho Jaye,
Ya Phir Naam Aisa Karo Ki Sunte He Kaam Ho Jaye.
#16
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं,
क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी ,
जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है।
#17
Mujhe parakhne me usne puri jindgi laga di,
Kash kuch wakt samajhne me lagaya hota.
#18
ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी हैं,
की इंसान पल भर में याद बन जाता हैं।
#19
आदत बना ली है मैंने खुद को तकलीफ देने की,
ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे तो फिर तकलीफ न हो।
#20
अपनों को हमेशा अपना होने का अहसास दिलाओ वरना,
वक़्त आपके अपनों को आपके बिना जिना सिखा देगा।
#21`
जीवन वो है जो आपके साथ तब होता है,
जब आप अन्य योजनाएं बनाने में व्यस्त होते हैं।
#22
दुनिया में इंसान को हर चीज़ मिल जाती है,
सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती।
#23
हमे अपनी ज़िन्दगी में नकारात्मक सोच को तुरन्त बदल लेना चाहिए,
जब आपकी सोच सकारात्मक होगी तभी आपको कामयाबी मिलना शुरू होगी।
#24
AMEER Itne Bano Ki Aap Kitni Bhi KEEMTI Cheez Ko Chaho Tab Kharid Sako,
KEEMTI Itne Bano K Is Duniya Ka Koi AMEER Se AMEER Bhi Apko Kharid Na Sake.
#25
जहां तक रिश्तों का सवाल है लोगो का आधा वक़्त अन्जान लोगों,
को “इम्प्रेस” करने और अपनों को “इग्नोर” करने में चला जाता हैं।
#26
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है।
#27
Chhod diya hai humne logo ke piche chalna,
Jis se jitni mahobbat ki,
Usne utna gira hua samjha hame.
#28
दुनिया के सारे रास्ते सीधे हैं,
मुश्किल तो उन्हें होती हैं,
जिनकी चाल ही तिरछी है।
See More Shayari About Life...
I hope you like our best life quotation in Hindi. bring you the loveable Instagram Caption, Whatsapp Status. So for a lot of content like this please like and follow Your Shayari.
Also, do not forget to share this amazing Life Shayari along with your friends.
If you have some adorable Quote In Hindi On Life forget to share them with us.
Stay Tuned.
Thanks,
Have a great day!
Now, tell me which one quote you like most.
Post a Comment