Romantic Pyar Bhari Shayari In HIndi 2020
Hey there,
If you are looking for some good Romantic Pyar Bhari Shayari in Hindi?
Here I bring you the best ever Pyar Shayari in Hindi. So check it out and find out the best Shayari for yourself.
Also, don't forget to share these amazing romantic quotes with your friends.
So let's get started.
See More Romantic Shayari...
I hope you like our Pyar Bhari Shayari in Hindi collection. We often bring you the loveable Instagram Caption, Whatsapp Status. So for a lot of content like this please like and follow Your Shayari.
Also, do not forget to share this amazing Romantic Shayari along with your friends.
If you have some adorable Love Shayari In Hindi, don't forget to share them with us.
Stay Tuned.
Thanks,
Have a great day!
Now tell me which one Shayari you like the most?
If you are looking for some good Romantic Pyar Bhari Shayari in Hindi?
Here I bring you the best ever Pyar Shayari in Hindi. So check it out and find out the best Shayari for yourself.
Also, don't forget to share these amazing romantic quotes with your friends.
So let's get started.
Romantic Pyar Bhari Shayari
#1
शिदत से चाहते है तुझे, बस तेरे आने का इन्तजार करते है,
जान निसार कर दे तुझ पर अपनी इतनी हम तुझसे मोहब्बत करते है,
हर लम्हा खुदा से दुआ, ओर हर दुआ मे तुझ अपना बनाने की दुआ करते है
#2
यूँ गुमसुम मत बैठो पराये लगते हो,
मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो।
मैं उसके दिल की धड़कन ,वो मेरी आँख का पानी है,
उसके लबों पे हंसी, मेरे प्यार की निशानी है।
#3
ज़िंदगी की हर राह सुनी होती अगर आप न होते तो,
जिंदगी में इतनी खुशियां ना होती अगर आप न होते तो,
अब हम रहना चाहते है हर जन्म बस आपके बन कर,
क्योंकि शायद हमारे होठों पे मुस्कान न होती अगर आप न होते तो।
#4
सबको प्यारी हे अपनी ज़िन्दगी पर तु मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है।
छोटे से दिल में अरमान कोई रखना, दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना,
अच्छे नही लगते जब रहते हो उदास, इन होंठों पे सदा यूही मुस्कान रखना।
हालात चाहे जो भी हो, बस तुम मेरे पास ही रहना।
#5
क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है,
प्यार में ऊम्र नही होती पर, हर ऊम्र में प्यार होता है।
#6
अपनी आँखों में बसना चाहता हु,
तेरे दिल को में आजमाना चाहता हु,
आ मेरे करीब तुझे महसूस कर लू,
जिंदगी में में गुनगुनाना चाहता हु।
#7
कभी अल्फ़ाज़ भूल जाऊं कभी ख़याल भूल जाऊं,
तुझे एस कदर चाहू के अपनी साँस भूल जाऊं।
#8
तेरी बाँहों में खुद को समां लेंगे,
रूह को अपनी तेरे में बसा लेंगे,
दूरियां मिटा के तेरे मेरे दरमियान,
चुम के तेरे होठों को बेकरार बड़ा लेंगे।
#9
खुद को भुला दोगे तुम बाँहों में हमारी,
इतना अपनी महब्बत का असर हम पर छुड़ा देंगे।
#10
मोहब्बत को हद से गुज़र जाने देना आज.
रोकना न मुझ तुझ पे बिखर जाने देना आज,
में हो जाना चलती हो बस एक तेरी,
मुझ तेरी बाँहों में सिमट जाने देना आज।
#11
बार-बार तुम को परेशान करना अच्छा लगता हैं,
जान कर भी हर बात से अनजान बनना अच्छा लगता हैं,
बस करते रहो आप प्यार का इकरार पे इकरार,
इसलिए सुन के भी अनसुना कर देना अच्छा लगता हैं।
#12
न जाने क्यों वो मुझे मुस्कुराना को मिलता है,
अंदर के सारे ग़म छुपा के मिलता है,
जनता है आँखें सच बोलती है,
शायद इसलिए आंखें को मिलता है।
#13
किया चाहुँ रब से तुम्हे पाने के बाद,
किसका करून इंतजार तेरे आने के बाद,
मैंने मोहब्बत में जान लुटा देते है लोग,
मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद।
#14
फूल खिलते है बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है,
दिल की बातों को होठों से नहीं कहते,
यह फसाना तो निगाहों से बयां होता है।
#15
दिल में हर लम्हा, तेरी ही सुरत है,
तुझे हो न हो मुझे तो बस तेरी जरुरत है।
#16
तेरे होंठो की लाली चुरा ले जाऊँगा,
तेरे दिल की हर आरजू चुरा ले जाऊँगा,
तुम मुझे इतना मासूम न समझना,
एक दिन में तेरी साँसे चुरा ले जाऊँगा।
#17
तेरी आँखे जब झुकी तो शायरी बन गयी, तेरी आँखे जब झुक कर,
उठी तो नशा बन गयी, हमे तो पता ही नहीं चला ए दोस्त ,
कब इस दिल में तुम्हारे लिए जगह बन गयी।
#18
छू जाता है जब ख्याल तेरा,
मेरे दिल की धड़कन बड़ा जाता है,
बस नजरों के सामने ज़िकर भी तेरा,
मेरे लम्बो को माहेका जाता है।
#19
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यू नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यू नही।
#20
परछाई आपकी हमारे दिल में हैं,
यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं,
कैसे भुलाए हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में हैं।
#21
इंतजार तो बस उस दिन का है,
जिस दिन तुम्हारे नाम के पिछे हमारा नाम लगेगा।
#22
वो सपना फिर से सजाने चला हूँ,
उमीदो के सहारे दिल लगाने चला हूँ,
पता है की अनजान बुरा ही होगा मेरा ,
फिर भी किसी को अपना बनाने चला हूँ।
#23
चेहरे की हँसी से तुम हर गम छुपाओ,
बहुत कुछ बोलो पर कुछ भी ना बताओ,
खुद ना रूठो कभी भी पर सबको मनाओ,
यही राज़ है ज़िंदगी का खुशी से जीते चले जाओ।
#24
मेरी जान तुम दूर होकर भी,
सबसे करीब हो मेरे।
#25
उनके होंठो में जैसे कोई मधुशाला है,
भारी जैसे कोई बेनाम-सी एक हाला है,
आज जी भर के तू पी ले इसे,
मुझ यकी है न कल कोई होने वाला है।
#26
कुछ यूँ तुम इश्क का आगाज़ कर दो,
मेरी किताब में मोहब्बत का एहसास भर दो,
छुप-छुप के देखा करो दूर से हमें, देखो दिल से और नजर-अंदाज़ कर दो।
#27
दिल अधूरी सी कहानियों का अंत ढूंढता रहा,
और वो कोरा पन्ना मुझे देर तक घूरता रहा।
#28
तेरी आँखों में खो जाना, तेरी बातों में उलझ जाना,
अछा लगता है मुझे, तेरे पास रहे कर तेरा ही हो जाना।
#29
इस कदर हमारी चाहत का इम्तिहान मत लीजिए,
क्यों हो खफ़ा, ये बयां तो कीजिये, अगर हो गई है कोई खता,
यूँ याद न करके, सज़ा तो ना दीजिये।
#30
इस नाचीज़ दिल की गुस्ताकि तो देखो,
चला है चाँद से इश्क़ इज़हार करने,
जिसकी रौशनी से रोशन है पूरी दुनिया,
उसी को चला है प्यार की रौशनी देने।
#31
किसी को प्यार करो तो इतना करो की,
ब्यान करने से पहले उसे भी तुमसे प्यार हो जाए।
#32
अश्कों से भीगे पन्ने पर यूँ लफ्ज़ सिमटते गए,
दर्द से बेहाल कलम और ज़ज़्बात पिघलते गए।
#33
हमे आदत हो गई है तुम्हारे इस तरह, की दिल करता है ,
तुमको खुद में बसा ले, बना के तुम्हे अपने जीने की वजह,
अपने दिल की धड़कन अपनी साँसे तुम्हे बना लेंगे।
#34
मंजिल भी तुम हो, तलाश भी तुम हो, उम्मीद भी तुम हो,
आस भी तुम हो, कैसे कहूँ इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अब जब अहसास तुम हो तो जिंदगी भी तुम ही हो।
#35
ऐसा नही की आपकी याद आती नही,
ख़ता सिर्फ़ इतनी है के हम बताते नही।
#36
इश्क़ के ये कैसे अफ़साने हुये, खुद नजरों में अपनी बेगाने हुए,
अब ज़माने की नहीं कोई परवाह हमें, इश्क़ में तेरे इस कदर दीवाने हुए।
#37
दिल चाहता हैं कि फिर अजनबी बनकर देखें,
तुम तमन्ना बन जाओ हम उम्मीद बनकर देखें,
जान तुम्हे देखकर, ये यकीन हो गया, ये दुनिया सच में बहुत प्यारी है।
#38
फूल खिलते है बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवान होता है,
दिल की बातों को होठों से नही कहते,
यह फसाना तो निगाहों से बयान होता है।
#39
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यू नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यूँ नही।
#40
रहते भी तो कितना रहते अजनबी तुझसे,
तेरी चाहत का असर बेहिसाब था,
हम जब भी तनहा हो कर खोते ख्यालों मे,
तब आता सरक एक तेरा ख्याल था।
#41
गिले शिकवे दिलसे न लगा लेना,
कभी रूठ जाऊ तो मना लेना,
कल का क्या पता हम हो न हो,
इसलिए जब भी मिलू, प्यार से मेरा हाथ थाम लेना।
#42
चाँद भी झाँकता है खिड़कियों से,
मेरी तन्हाईयों की चर्चा अब आसमानों में है।
#43
ऐसा क्या बोलूं की तेरे दिल को छू जाये,
ऐसा किस्से दुआ मांगू की तू मेरी हो जाये,
तुझे पाने नहीं तेरा हो जाना है मन्नत मेरी,
ऐसा क्या कर दूँ की ये मन्नत पूरी हो जाये।
#44
तेरी मोहब्बत पे हक़ मेरा ही तो है,
कह दिया है मैंने मेरे रब से।
#45
सारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहा,
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,
#46
ना जाने क्या बात थी उनमे और हममे,
सारी मेहफिल भुल गये बस वह चेहरा याद रहा |
See More Romantic Shayari...
I hope you like our Pyar Bhari Shayari in Hindi collection. We often bring you the loveable Instagram Caption, Whatsapp Status. So for a lot of content like this please like and follow Your Shayari.
Also, do not forget to share this amazing Romantic Shayari along with your friends.
If you have some adorable Love Shayari In Hindi, don't forget to share them with us.
Stay Tuned.
Thanks,
Have a great day!
Now tell me which one Shayari you like the most?
Post a Comment