65+ Amazing Motivational Thought In Hindi
Hey Positivity Lovers,
Are you looking for some positive Motivational Thought In Hindi?
Here I bring you the best ever thoughts on motivation in Hindi. So check it out and find out the best Hindi thoughts for yourself.
Also, don't forget to share these amazing Motivational Lines with us.
Let's get started.
These are some best ever Motivational Thoughts. I'm sure you'll gonna love this. So check it out and find out the best Hindi thoughts for yourself.
See More Motivational Quotes...
Now tell me which one quote you like most.
Are you looking for some positive Motivational Thought In Hindi?
Here I bring you the best ever thoughts on motivation in Hindi. So check it out and find out the best Hindi thoughts for yourself.
Also, don't forget to share these amazing Motivational Lines with us.
Let's get started.
Motivational Thought In Hindi
These are some best ever Motivational Thoughts. I'm sure you'll gonna love this. So check it out and find out the best Hindi thoughts for yourself.
#1
अगर आप किसी काम के बारे में बहुत सोचते हो,
तो आप वो काम नहीं कर पाओगे।
#2
मुझमे और परेशानियों में बस बार बार यही जंग रही,
मै उसके नए-नए तरीकों से तंग और वो मेरे हौसलों से दंग।
#3
इस दुनिया मे नमुमकिन कुछ भी नही, हम वो सब कर सकते हैं,
जो हम सोच सकते हैं और हम वो सब सोच सकते हैं जो हमने कभी नही सोचा।
#4
अगर हम अगली सदी की तरफ देखें तो,
लीडर वो होंगे जो दूसरों को शशक्त बना सकें।
-बिल गेट्स (Bill Gates Quotes)
#5
अभी को असली मंजिल पाना बाकी है,
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है,
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन,
अभी तोलना आसमान बाकी है।
#6
जब कदम थक जाते हैं, तो हौसला साथ देता है,
जब सब मुँह फेर लेते हैं, तो खुदा साथ देता है।
#7
जीतना और हारना आपके उपर निर्भर है,
मान लिये तो हार गये और ठान लिये तो समझो जीत गये।
#8
जब भाग्य साथ नहीं दे रहा तो समझ लेना मेहनत साथ देगी।
#9
यदि आप उस व्यक्ति की खोज कर रहे हैं,
जो आपकी ज़िन्दगी बदल सकता है,
तो एक बार शीशे में एक नज़र डालें।
- संदीप माहेश्वरी।
(Sandeep Maheshwari Thoughts)
#10
अपने भाग्य के खुद निर्माता बनो,
न की अपनी समस्याओं के गुलाम।
#11
कभी भी घृणा को घृणा से खत्म नहीं किया जा सकता।
घृणा प्यार से कम होती है यह एक अटल नियम है।
#12
अभी अभी पंख खोले है मैंने,
जरा रुख-ए-हवा भांप रहा हूँ,
अंदाज़ा वो ना लगाये मेरी उड़ान का,
जिसके ज़मी पर ही पैर काँप रहे हैं।
#13
जिनको अपने काम पर भरोसा होता है वो जॉब करते हैं ,
और जिन्हें अपने आप पे भरोसा होता है वह बिज़नेस करते हैं।
#14
यदि आपके अंदर किसी चीज का जूनून है ,
और आप कड़ी मेहनत करते हैं ,
तो मुझे लगता है आप सफल होंगे।
- Pierre Omidyar (पियरे ओमिड्यार)
#15
आज बादलों ने फिर साजिश की,
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की,
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की,
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की।
#16
जूगनू अंधेरे में भी मंजिलो को ढूंढ लेते हैं,
क्योंकि जूगनू कभी रोशनी के मोहताज नही होते।
#17
खुद के तरक्की मे इतना समय लगा दो की.
किसी के बुराई के बारे मे सोचने का समय ही ना मिल सके ।
#18
अगर धन दूसरों की भलाई करने में मदद करे,
तो इसका कुछ मूल्य है, अन्यथा,
ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है,
और इससे जितना जल्दी छुटकारा,
मिल जाये उतना बेहतर है।
#19
यह सच है कि पानी में तैरने वाले ही डूबते हैं,
किनारे पर खडे रहने वाले नहीं मगर,
ऐसे लोग कभी तैरना भी नहीं सीख पाते हैं।
- लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल।
#20
समझदार आदमी को सारस की तरह होश से काम लेना चाहिए,
जगह वक्त और अपनी योग्यता को समझते हुए कार्य को सिद्ध करना चाहिए।
#21
जीत और हार के बीच सिर्फ हमारी सोचा का फर्क है,
मान लो तो हार होगी, ठान लो तो जीत होगी।
#22
जिंदगी में जीत और हार तो हमारी सोच बनाती है,
जो मान लेता है वो हार जाता है, जो ठान लेता है वो जीत जाता है।
#23
शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है।
एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पता है,
शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है।
#24
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है,
अभी तो सफर का इरादा किया है,
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर,
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।
#25
भागते रहो अपने लक्ष्य के पीछे, क्यूंकि आज नहीं तो और कभी,
करेंगे लोग गौर कभी लगे रहो बस रुकना मत आयेगा तुम्हारा दौर कभी।
#26
कभी भीड़ को मत देखो की वो कहा जा रही है भविष्य तुम्हारा है,
और उसे तुम्हे ही बनाना पड़ेगा । इसलिये दिशा खुद ही तय करो ।
#27
उस व्यक्ति ने अमरत्त्व प्राप्त कर लिया है,
जो किसी सांसारिक वस्तु से व्याकुल नहीं होता।
#28
तुम कभी नहीं जीत सकते जब तक तुम शुरू नहीं करते।
#29
शिक्षित मन की यह पहचान है कि वो,
किसी भी विचार को स्वीकार किये बिना उसके साथ सहज रहे।
#30
मंजिल उन्हें मिलती है जो अपने रस्ते खुद बनाते हैं,
मंजिल उन्हें कभी नहीं मिलती जो दूसरों के रस्ते पर चलते हैं।
#31
ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,
जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,
डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है।
#32
तुम कभी नहीं जीतोगे अगर तुम कभी शुरुआत नहीं करोगे।
- RH Schuller (आर.एच स्कलर)
#33
जिंदगी में कभी उदास ना होना,
कभी किसी बात पर निराश ना होना,
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना,
#34
बिना मकसद के ज़िन्दगी उस कोरे लिफाफे की तरह है,
जिस पर मंजिल का पता न लिखा हो तो वो कहीं नही पहुंचता।
#35
सफलता की सही परिभाषा हर मुसिबतो से निकलने का वादा ,
कोशिश करने इरादा आलस कम और महेनत ज्यादा।
#36
गलतियां हमेशा क्षमा की जा सकती हैं,
यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो।
#37
सफलता पाने के लिए हमें पहले विश्वास करना होगा की हम कर सकते है।
- निकोस कजंतजकिस।
#38
हमे भूत के बारे में पछतावा नही करना चाहिए,
ना ही भविष्य के बारे में चिंतित होना चाहिए,
विवेकवान व्यक्ति हमेशा वर्तमान में जीते है।
#39
सफलता उसे कभी नहीं लिती जिसे सफलता चाहिए,
सफलता उसे ही मिलती है जिसे सफलता चाहिए ही चाहिए।
#40
न कोई कठनाई न कोई तकलीफ, तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफान थम जाते है, जब आग लगी हो सीने में।
#41
जब वो बहादुर था मैंने उसका सम्मान किया,
पर जब वो महत्त्वाकांक्षी हुआ तो मैंने उसे मार दिया।
- William Shakespeare Quotes In Hindi
#42
अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं, मुस्कुराना सीखो,
अगर सीखना है सूर्य से तो डूबना नहीं उठना सीखो,
अगर पहुंचना हो शिखर पर तो राह पर चलना नहीं।
राह का निर्माण सीखो।
#43
ज़िन्दगी में तपिश कितनी हो लेकिन कभी निराश मत होना,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज क्यों न हो समुंदर कभी नही सूखता है।
#44
प्रकृति ने सभी को हीरे जैसे ही बनाया है,
जो जितना घिसता है उतना ही चमकता है ।
#45
आप तब तक नहीं हार सकतें ,
जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते।
#46
मेरी कोई Policy नहीं है मैं,
हर दिन अपना बेस्ट Try करता हूँ।
- Abraham Lincoln (अब्राहमलिंकन)
#47
हम सभी एक दुसरे की मदद करना चाहते है मनुष्य ऐसे ही होते है,
हम एक दुसरे के सुख के लिए जीना चाहते है दुःख के लिए नहीं।
#48
आगे बढ़ने वाला मनुष्य कभी किसी को नुकसान नही पहुँचाता,
लेकिन जो दूसरों को नुकसान पहुँचाता है, वह कभी आगे नही बढ़ता।
#49
इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है,
क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं।
#50
निगाहों में मंजिल थी गिरे और गिरकर संभलते रहे,
हवाओं ने बहुत कोशिश की मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे।
#51
जिंदगी में कितनी भी मुसीबत आये तो कभी घबराना मत,
क्योंकि गिरकर उठने वाले को ही तो बाज़ीगर कहते हैं।
#52
भलाई करते रहिये एक बहते पानी की तरह,
क्योकि बुराई एक कचरे होते है जो अपने आप किनारे आ जाती है ।
#53
यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो ,
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं।
See More Motivational Quotes...
I hope you like our Best Motivational Thought In Hindi collection. We often bring you the loveable Instagram Caption, Whatsapp Status. So for a lot of content like this please like and follow Your Shayari.
Also, do not forget to share this amazing Shayari along with your friends.
If you have some adorable motivational lines in Hindi, don't forget to share them with us.
Stay Tuned.
Thanks,
Have a great day!
Now tell me which one quote you like most.
Post a Comment