Best 57+ Aansu Shayari In Hindi For Your Pain
Are you looking for some awesome Aansu Shayari in Hindi?
Here I bring you the best ever Tear Shayari in Hindi. So check it out and find out the best Shayari for yourself.
Also, don't forget to share these amazing tear quotes with your friends.
Let's get started.
The Best Aansu Shayari
#1
भर आई मेरी आँखे जब उसका नाम आया,
इश्क़ नाकाम सही फिर भी बहुत काम आया,
हमने मोहब्बत में ऐसी भी गुज़ारी कई रातें,
जब तक आँसू ना बहे दिल को आराम न आया।
#2
माना कि प्यार किसी का मेरे पास नहीं.
मगर तुम्हें मेरी मोहबबत का एहसास नहीं,
जाने पी गए हम कितने ग़म-ए-आंसू,
अब कुछ और पाने की प्यास नहीं।
#3
बहुत अंदर तक तबाही मचाता है,
वो आँसू, जो आँख से बह नहीं पाता।
#4
Jiss dil pe na aayi chot kabhi woh dard kisi ka kya jane,
Khud shamma ko maloom nahi kyon jal jate hain parwaane,
Matt poochoo kya guzarti hai juda jab yaar hote hain,
Aansoo teer ban ke jigar ke paar hote hain.
#5
मै समेटती हूँ ख्वाब तेरे,
तेरी आरजू, तेरा ही गम,
तेरी ही तमन्ना, यादें तेरी,
बहुत मशरूफ है ज़िन्दगी मेरी ,
#6
कभी रो के मुस्कुराए, कभी मुस्कुरा के रोए,
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए,
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,
जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए।
#7
पल फुर्सतों के ज़िंदगी से छाँट लेते हैं,
चलो ना थोडी खुशियाँ, थोडे आँसू बाँट लेते है।
#8
आगोश-ए-सितम में छुपाले कोई,
तन्हा हूँ तड़पने से बचा ले कोई,
सूखी है बड़ी देर से पलकों की जुबां,
बस आज तो जी भर के रुला दे कोई।
#9
कौन रोकेगा अब इन बहती हुई आँखों को,
क्योंकि रुलाना तो पुरानी आदत है ,
ज़माने की; एक ही शख्स था जो थाम लेता था ,
हमको पर अब उसे भी आदत हो गयी है आज़माने की।
#10
मेरी आंखों के आंसू कह रहे हैं मुझसे,
अब दर्द इतना है कि सहा नहीं जाता,
मत रोक पलको से खुल कर छलकने दे,
अब इन आँखों में थम कर रहा नहीं जाता।
#11
Apni yaadein apni baate lekar jana bhul gaye,
Jane wale jaldi mai milkar jana bhul gaye,
Mur-mur kar dekha tha jaate raste mai usne,
Jese use kuch kehna tha jo wo kehna bhul gaye,
Waqt-e-rukhsat poch raha tha mere aansu apne aanchal se,
Usko gham tha itna k wo khud rona bhul gaye.
#12
खुशी के मोतिओं में लब वो दबाते रहे,
आँखों को कभी झुकाते और कभी मिलाते रहे,
लब पर न वो लाये कभी इकरार और न इंकार ही किया,
तमाम उम्र इश्क की जुस्तजू में, अपनी आरज़ू को रुलाते रहे।
#13
Kabhi Ro Ke Muskuraye, Kabhi Muskura Ke Roye,
Jab Bhi Teri Yaad Aayi Tujhe Bhula Ke Roye,
Ek Tera Hi Toh Naam Tha Jise Hazaar Baar Likha,
Jitna Likh Ke Khush Hue Us Se Jyada Mita Ke Roye.
#14
क्या लिखूँ दिल की हकीकत आरज़ू बेहोश है,
ख़त पर हैं आँसू गिरे और कलम खामोश है।
#15
सदियों बाद उस अजनबी से मुलाक़ात हुई,
आँखों ही आँखों में चाहत की हर बात हुई,
जाते हुए उसने देखा मुझे चाहत भरी निगाहों से,
मेरी भी आँखों से आंसुओं की बरसात हुई।
#16
क्या मिला प्यार में अपनी ज़िंदगी के लिए,
रोज़ आँसू ही पिए हैं,
मैंने किसी के लिए; वो गैरों में खुशियां मनाते रहे,
और हमे अपनी ही हँसी के लिए तड़पाते रहे।
#17
दिल में हर राज़ दबा कर रखते हैं,
होंठों पे मुस्कुराहट सज़ा के रखते हैं,
यह दुनिया सिर्फ ख़ुशी में साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओं को छुपा कर रखते हैं।
#18
Hasne Ki Justju Mein Dabaya Jo Dard Ko,
Aansoo Hamari Aankh Mein Pathar Ke Ho Gaye.
#19
तमन्ना है मेरी कि तेरी आरज़ू बन जाऊं,
आपकी आँख का तारा न सही आपकी आँख का आँसू बन जाऊं,
मैं आपकी ज़िन्दगी की खुशी बनू या न बन सकूँ,
आपके गम में आपका सहारा बन जाऊं।
#20
आँसू आ जाते हैं आँखों में,
पर लबों पे हसी लानी पड़ती है,
यह मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,
जिससे करते है उसी से छुपानी पड़ती है।
#21
ज़माने से ना पूँछों हाल-ए-दिल,
आँसू बयान करते हैं ज़ख़्मों की गहराई।
#22
पलकों के बंधन तोड़ के दामन पे गिर गया,
एक अश्क मेरे ज़ब्त की तौहीन कर गया।
#23
और ज्यादा भड़काते हो तुम तो आग मोहब्बत की,
सोजिश-ए-दिल को ऐ अश्को, क्या ख़ाक बुझाना सीखे हो।
#24
कोई दुःख बसा है उनकी आँखों में शायद,
या मुझे खुद ही वहम सा हुआ है शायद,
जब पूछा क्या भूल गए हो हमे तुम,
पोंछ कर आँसू अपनी आँख से उसने भी कहा शायद।
#25
Aye Khuda log banaye the pathar ke agar,
Mere ehsas ko sheeshesa sa na banaya hota.
Aansu Shayari In Hindi
#1
आरज़ू ये नहीं कि ग़म का तूफ़ान टल जाये,
फ़िक्र तो ये है कि कहीं आपका दिल न बदल जाये,
कभी मुझको अगर भुलाना चाहो तो,
दर्द इतना देना कि मेरा दम ही निकल जाये।
#2
Aansu Aa Jatey Hain Ankhon Mein,
Par Labon Pe Hasi Laani Padti Hai,
Yeh Mohabbat Bhi Kya Cheez Hai Yaaro,
Jisse Kartey Hai Usi Se Chhupani Padti Hai.
#3
आँसू पीकर भी जो मुस्कुराए वही तो ज़माने को जीत पाए।
#4
इत्तिफ़ाक़ समझो या मेरे दर्द की हकीक़त,
आँख जब भी नम हुई वजह तुम ही निकले।
#5
दिल में हर राज़ दबा कर रखते हैं,
होंठों पे मुस्कुराहट सज़ा के रखते हैं,
यह दुनिया सिर्फ ख़ुशी में साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओं को छुपा कर रखते हैं।
#6
दिल की बात होंठो पर लाकर अब तक हम दुःख सहते हैं,
हम ने सुना था इस ज़माने में दिल वाले भी रहते हैं,
बीत गया सावन का महीना मौसम ने नज़रें बदलीं,
लेकिन इन प्यासी आँखों से अब तक आँसू बहते हैं।
#7
Aansuu bhi meri aankh ke ab khusshk ho gaye,
Tu ne mere khuloos ki keemat bhi cheen li.
#8
तेरा ख़याल तेरी आरजू न गयी,
मेरे दिल से तेरी जुस्तजू न गयी,
इश्क में सब कुछ लुटा दिया हँसकर मैंने,
मगर तेरे प्यार की आरजू न गयी।
#9
Aankhon Mein Mere Is Kadar Chhaye Rahe Aansoo,
Ki Aaeene Mein Apni Hi Soorat Nahin Mili.
#10
जिन्हें सलीका है ग़म समझने का उन्हींके रोने में आँसू नज़र नहीं आते,
ख़ुशी की आँख में आँसू की भी जगह रखना बुरे ज़माने कभी पूछकर नहीं आते।
#11
प्यार कर के कोई जताए ये ज़रूरी तो नहीं,
याद कर के कोई बताये ये ज़रूरी तो नहीं,
रोने वाले तो दिल में ही रो लेते हैं अपने,
कभी आँख में आसूं आये ये ज़रूरी तो नहीं।
#12
सुकून अपने दिल का मैंने खो दिया,
खुद को तन्हाई के समंदर में डुबो दिया,
जो था मेरे कभी मुस्कुराने की वजह,
आज उसकी कमी ने मेरी पलकों को भिगो दिया।
#13
चुपके-चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है,
हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है।
हसरत मोहानी
#14
Likhna to tha ke khush hoon tere bager bhi,
Aansuu magar kalam se pehle hi girr gaye.
#15
दिल की आरज़ू तो बस यही है मेरे सनम,
तेरे दिल में हम रहे मेरे दिल में तुम,
तेरा हाथ हाथ में लेकर चलते रहे यूँही,
ये जिंदगी भी तेरे साथ जीने को पड़े कम।
#16
जिनकी किस्मत में रोना लिखा हो,
वह मुस्कुरा भी दे तो आंसू निकल आते हैं।
#17
तासीर किसी भी दर्द की मीठी नहीँ होती गालिब,
वजह यही है कि आँसू भी नमकीन होते है।
#18
क्या कहूँ दीदा-ए-तर ये तो मेरा चेहरा है,
संग कट जाते हैं बारिश की जहाँ धार गिरे।
#19
क्या देते किसी को मुस्कुराहट,
हम अपने अश्कों से ज़ार-ज़ार थे,
क्या देते किसी को ज़िंदगी का तोहफा,
हम तो अपनी मौत से बेज़ार थे।
#20
दुपट्टे से अपने वो पोंछता है आँसू मेरे,
रोने का भी अपना कुछ अलग ही मज़ा है।
#21
Meri aankhon main Ansu aaye na hote,
Wo humein dekh kar muskuraye na hote.
#22
आरज़ू ये है कि उनकी हर नज़र देखा करें,
वो ही अपने सामने हों, हम जिधर देखा करें,
एक तरफ हो सारी दुनिया एक तरफ चेहरा तेरा,
हम तुझे दुनिया से होकर बेखबर देखा करें।
#23
मेरी आँखों में आसूं तुझसे हमदम क्या कहूं क्या है,
ठहर जाये तो अंगारा है, बह जाये तो दरिया है।
#24
जिसकी किस्मत मे लिखा हो रोना दोस्तो,
वो मुस्कुरा भी दे तो आँसू निकल आते है।
#25
कौन कहता है कि आंसुओं में वज़न नहीं होता,
एक भी छलक जाए तो मन हल्का हो जाता है।
#26
मेरी आंखों के आंसू कह रहे हैं मुझसे, अब दर्द इतना है,
कि सहा नहीं जाता; मत रोक पलको से खुल कर छलकने दे,
अब यूं इन आँखों में थम कर रहा नहीं जाता।
#27
क्या लिखूं हकीकत-ए-दिल आरज़ू बेहोस है,
खत पर आँसू बह रहे हैं कलम खामोश है।
#28
Saleeqa Ho Agar Bheegi Palkoon Ko Parhne Ka,
To Behte Hue Ansoon Aksar Baat Kerte Hain.
#29
तेरी जुस्तजू तेरी आरज़ू,
मेरे दिल में दिलनशीं तू ही तू,
तेरा ही ख़याल है रात-दिन,
मेरी सोच में मकीं तू ही तू।
#30
भीगी भीगी सी ये जो मेरी लिखावट है,
स्याही में थोड़ी सी मेरे अश्कों की मिलावट है।
#31
कितने मासूम होते हैं ये आँसू भी,
ये गिरते भी उनके लिये हैं जिन्हें इनकी परवाह नहीं होती।
#32
मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है,
ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में आपसे ज्यादा रोता है।
#33
सब हसीं चेहरे धोखेबाज़ होते हैं,
इस बात का हमें पहले इल्म ना था,
अब हुआ इल्म तो रो-रो दिल कहे,
किया पहले किसी ने ऐसा जुल्म ना था।
#34
सब हसीं चेहरे धोखेबाज़ होते हैं,
इस बात का हमें पहले इल्म ना था,
अब हुआ इल्म तो रो-रो दिल कहे,
किया पहले किसी ने ऐसा जुल्म ना था।
#35
Aankhon Mein Namii Si Hai,
Chup Chup Se Woh Baithe Hai,
Nazuk Si Nigaahon Mein Nazuk Saa Fasanaa Hai.
#36
आरज़ू के दिये दिल में जलाते रहेंगे,
मेरी आँखों से आँसू निकलते रहेंगे,
दिल में रौशनी तो करो तुम शमा बन के,
मोम बनकर हम यूँ ही पिघलते रहेंगे।
#37
मेरी आंखों के आंसू कह रहे हैं मुझसे,
अब दर्द इतना है कि सहा नहीं जाता,
मत रोक पलको से खुल कर छलकने दे,
अब इन आँखों में थम कर रहा नहीं जाता।
#38
करोगे याद एक दिन प्यार के ज़माने को चले जाएँगे ,
जब हम ना वापिस आने को चलेगा जब महफ़िल मे ज़िक्र हमारा ,
तो तुम भी तन्हाई ढूँढोगे आँसू बहाने को।
See More Shayari On Eyes...
I hope you like our Best Aansu Shayari in Hindi collection. We often bring you the loveable Instagram Caption, Whatsapp Status. So for a lot of content like this please like and follow Your Shayari.
Also, do not forget to share this amazing Shayari along with your friends.
If you have some adorable Shayari on Tears, don't forget to share them with us.
Stay Tuned.
Thanks,
Have a great day!
Post a Comment