True Love Shayari : Get #1 True Love Shayari in Hindi
Hey There,
Are you looking for some unique True Love Shayari in Hindi? If yes, then you're in the right place.
Here I bring you the best ever True Love Shayari in Hindi.
So check it out and find out the best Love Shayari for your loved one. Also, don't forget to share these amazing True Shayari with your friends.
#7
#8
#9
#10
#12
#13
#14
#15
#17
#18
#19
#20
#22
#23
#24
#25
#27
#28
#29
#30
#32
#33
#34
#35
#37
#38
#39
#40
#42
#43
#44
#45
#47
#48
#49
#50
#52
#53
#54
#55
#57
#58
#59
#60
#62
#63
#64
#65
#66
#67
#68
#69
#70
#72
#73
#74
#75
#77
#78
#79
#80
See More Love Shayari...
I hope you like our Best True Love Shayari in Hindi collection. We often bring you the loveable Instagram Caption, Whatsapp Status. So for a lot of content like this please like and follow Your Shayari.
Also, do not forget to share this amazing True Shayari along with your friends.
If you have some adorable True Love Shayari In Hindi, don't forget to share them with us.
Stay Tuned.
Thanks,
Have a great day!
Now tell me which one Shayari you like the most?
Are you looking for some unique True Love Shayari in Hindi? If yes, then you're in the right place.
Here I bring you the best ever True Love Shayari in Hindi.
So check it out and find out the best Love Shayari for your loved one. Also, don't forget to share these amazing True Shayari with your friends.
All the way, Lets get it started.
True Love Shayari
These are some best true love Shayari in Hindi. Check 'em out and find out the awesome true love Shayari for yourself.
#1
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
#2
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।
#3
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया न करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख़्वाबों में आ कर यु तड़पाया न करो।
#4
मोहब्बत नाम है जिसका वो ऐसी क़ैद है यारों,
कि उम्रें बीत जाती हैं पर सजा पूरी नहीं होती।
#5
जानू तू ही बता अब क्या करू में तेरे लिए,
अब तो वापिस आजा मेरा प्यार देखकर।
रूठ गया वो खुदा भी हमसे ,
जब हमने अपनी हर दुआ में आपको मागा।
#7
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह।
#8
साथ चलने के लियें साथी चाहिए,
आंसू रोकने के लियें मुस्कान चाहिए,
ज़िंदा रहने के लियें ज़िन्दगी चाहिए,
और ज़िन्दगी जीने के लियें आपका सच्चा प्यार चाहिए।
#9
इश्क मोहब्बत सब करते है,
गम ऐ जुदाई से सब डरते है,
हम तो इश्क करते है ना ही मोहब्बत,
हम तो बस आपकी एक मुश्कुराहट पाने के लिए तरसते है।
#10
दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे,
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे,
और सांस बनकर हम आएँगे।
ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता,
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता।
#12
प्यार करो एक को,
पर किसी नेक को,
ये कोई मंदिर का प्रसाद नहीं,
जो बाँट दो हर एक को।
#13
जब मैने उनसे कहा कि तुम पर प्यार आता है,
तो वो मुस्करा कर बोली तुम्हे और आता ही क्या है।
#14
दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे,
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे,
और सांस बनकर हम आएँगे।
#15
अब कोई ख्वाब नया दिल में उतरता ही नहीं,
बहुत ही सख्त पहरा है तुम्हारी चाहत का।
तेरी ही चाहत में मोहब्बत में हर धड़कन फ़ना हो दुआ दे,
तुझको पाने की कोशिश में न मुझसे गुनाह हो दुआ दे।
#17
जिस दिन तेरे बिन रह लू,
उसदिन खुद को मिटा दूंगा,
मुझ से दूर जाने की बातें मत कर,
दुनिया में आग लगा दूंगा।
#18
मेंने दिल को लाख समझाया कि,
ऐ दिल उनको याद करना छोड़ दे,
पर दिल के हर कोने से आवाज़ आई,
यहाँ तो हर सांस में ही वो बस्ता,
तो क्या सांस लेना छोड़ दे।
#19
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।
#20
वो रख ले कहीं अपने पास हमें कैद करके,
काश कि हमसे कोई ऐसा गुनाह हो जाये।
जो तुमसे सच्चा प्यार करता है,
वो आपके लिए कभी #BUSY नहीं रहता।
#22
काश इक दिन ऐसा भी आये हम तेरी बाहों में समा जाएँ,
सिर्फ हम हो और तुम हो और वक्त ही ठहर जाए।
#23
अना कहती है इल्तेजा क्या करनी,
वो मोहब्बत ही क्या जो मिन्नतों से मिले।
#24
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,
दिल ना चाह कर भी, खामोश रह जाता है,
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है,
कोई कुछ ना कहकर भी, सब बोल जाता है।
#25
इश्क मोहब्बत सब करते है,
गम ऐ जुदाई से सब डरते है,
हम तो इश्क करते है ना ही मोहब्बत,
हम तो बस आपकी एक मुश्कुराहट पाने के लिए तरसते है।
जब खामोश आँखो से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं,
पता नही कब दिन और कब रात होती है।
#27
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जाएगी,
जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर संवर जाएगी,
थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जाएगी।
#28
कर दे नज़रे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ।
#29
इश्क मोहब्बत सब करते है,
गम ऐ जुदाई से सब डरते है,
हम तो इश्क करते है ना ही मोहब्बत,
हम तो बस आपकी एक मुश्कुराहट पाने के लिए तरसते है।
#30
जब तू दाँतो मे क्लिप दबा कर, खुले बाल बांधती है,
कसम से एक बार तो जिंदगी, वहीं रुक जाती हैं।
कहने को बहुत कुछ बाकी है,
तेरे साथ जिंदगी जीना बाकी है,
खुद को खो के पाया है तुझे,
यही बात तुजे समजना बाकी है।
#32
राह में संग चलूँ ये न गँवारा उसको,
दूर रहकर वो करता है इशारे बहुत,
नाम तेरा कभी आने न दिया होंठों पर,
यूँ तेरे जिक्र से शेर सँवारे हैं बहुत।
#33
टपकती है निगाहों से बरसती है अदाओं से,
मोहब्बत कौन कहता है कि पहचानी नहीं जाती।
#34
तेरी याद आएगी नहीं ऐसा कभी हो नहीं सकता,
क्यूंकि मैंने तुम्हारे बिना किसपर प्यार किया नहीं,
आखिर में कह दिया उसे भूल जाऊँगा तुझे,
फिर मन में ही कहा सिर्फ कहने को क्या जाता है।
#35
प्यार मैं तुझसे करती हूँ,
और अपनी जिंदगी से ज्यादा करती हूँ।
मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो,
ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं है।
#37
हमारी मोहब्बत के सारे एहसास ले लो,
दिलसे प्यार के सारे जज़्बात ले लो,
नहीं छोड़ेंगे तूफ़ान में भी अकेले तुम्हे,
इस दोस्त की दोस्ती का चाहे इम्तेहान ले लो।
#38
सब कुछ मिला सुकून की दौलत ना मिली,
एक तुझको भूल जाने की मोहलत ना मिली,
करने को बहुत काम थे अपने लिए मगर,
हमको तेरे ख्याल से कभी फुर्सत नही मिली।
#39
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।
#40
दुनियाँ में इतनी रस्में क्यों हैं,
प्यार अगर ज़िंदगी है तो इसमें कसमें क्यों हैं,
हमें बताता क्यों नहीं ये राज़ कोई,
दिल अगर अपना है तो किसी और के बस में क्यों है।
जान से ज्यादा चाहत हैं आपको,
हर खुशी से ज्यादा मांगते है आपको,
अगर कोई कहे की प्यार की हद होती है,
तो उस हद से भी ज्यादा चाहत हैं आपको।
#42
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी,
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी।
True Love Shayari in Hindi
Try these heart-touching true love Shayari in Hindi to express your feelings to your loved one. So just check this out.
#43
बीते पलों को वापस नहीं ला सकोगे,
सूखे फूलों को कभी नहीं खिला सकोगे,
भले ही हम से दूर चले जाओ,
लेकिन कभी हमें भुला नहीं सकोगे।
#44
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है।
#45
तुझे जब धड़कनों में बसाया तो,
धड़कने भी बोल उठी।
रूबरू हुए आप से तो दिल में एक सवाल आया,
दिल ने पूछा हमसे क्या यही है,
जिस पे तुम्हे प्यार आया।
#47
उसने होठों से छू कर दरिया का पानी गुलाबी कर दिया,
हमारी तो बात और थी, उसने मछलियों को भी शराबी कर दिया।
#48
मेरे नज़रो को तुजसे से दूर न कर,
मुझे अभी जीना है,
मर जाऊंगा तेरे बगैर बस यही तुझ से कहा है।
#49
हम भी कुछ प्यार के गीत गाने लगे हैं,
जब से ख़्वाबों में मेरे वो आने लगे हैं।
#50
जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है,
किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है।
जब किसपर सच्चा प्यार होता है,
तभी उस इंसान की फिक्र करना बहुत अच्छा लगता है,
मेरा प्यार, तुमसे पहले भी कोई नहीं था और तुम्हारे बाद भी कोई नहीं होगा ,
जब तक सांसो में सास है तब तक मेरा प्यार सिर्फ तुमपर ही रहेगा।
#52
तू मुझे इस कदर अच्छा लगता है,
के तेरे बिन अब मुझे कुछ नही अच्छा लगता है।
#53
प्यार दिलसे निभाएंगे हम,
तुम भूल जाओ भी तो,
याद दिलाएंगे हम,
ऐसी शरारत करेंगे हम की,
न चाहते हुए भी,
तुम्हे याद आएंगे हम।
#54
तुही बता ऐ दिल तुझे समजाऊ कैसे,
जिसे चाहता है तू उसे नज़दीक लाऊ कैसे,
यू तो हर तमन्ना हर अहसास है वो मेरा,
मगर उस एहसास को ये एहसास दिलाऊ कैसे।
#55
आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ,
आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ,
तोड़ कर हदे मैं आज सारी अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ।
अजनबी की तरह मिले ओर उलफत हो गयी,
अजनबी दोस्त ऐसा मिले की दोस्ती हो गयी,
सच्ची दोस्ती का इरादा था उनसे,
लेकिन मुझे उनसे सच्ची मुहब्बत हो गयी।
#57
भूल जाता हूँ मैं सबकुछ आपके सिवा,
यह क्या मुझे हुआ है,
क्या इसी एहसास को दुनिया ने,
इश्क का नाम दिया है।
#58
किसी की जिंदगी सिर्फ दो वजह से बदलती है,
एक कोई बहुत खास इंसान उसकी जिंदगी में आ जाये,
दूसरा कोई बहुत खास इंसान उसकी जिंदगी से चला जाये।
#59
वो लाख तुझे पूजती होगी, मगर तू खुश न हो ए खुदा,
वो पगली मन्दिर भी जाती है तो बस मेरी गली से गुजरने के लिए।
#60
एक बार काम्याब हो जाओ,
प्यार भी खरात में मिलता है।
जब हमै उनसे मुहब्बत थी,
तो उन्हे हमारी मुहब्बत पे शक था दोस्तों,
जब उन्हे हमारी मुहब्बत का एहसास हुआ,
तो हम पर किसी और का हक़ था।
#62
बहुत नायाब होते हैं जिन्हें हम अपना कहते हैं,
चलो तुमको इज़ाजत है कि तुम अनमोल हो जाओ।
#63
ज़िन्दगी में एक चीज समाज आयी, एकतर्फा प्यार ही श्रेष्ठ होता है,
क्यूंकि उसमे कुछ गवाने का दर नहीं होता,
पागल था तुम्हारे झप्पी में इसमें मेरा क्या अपराध,
तू है ही इतनी मीठी इसीलिए तो लगाता हु ओठों से बार बार।
#64
बडी गुस्ताख है तुम्हारी याद उसे तमीज सिखा दो,
दस्तक भी नहीं देती और दिल में उतर जाती है।
#65
मेरी दीवानगी की कोई हद नही,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नही,
में हू फूल तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक़ नही
#66
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है।
#67
उसकी कद्र करने में देर मत करो,
जो तुम्हे इस दौर में दिल से चाहता हो।
#68
ज़िन्दगी की हर एक उड़ान बाकी है,
हर मोड़ पर एक इम्तिहान बाकी है,
अभी तो सिर्फ आप ही परेशान है,
मुझसे अभी तो पूरा हिंदुस्तान बाकी है।
#69
हाल अपने दिल का, मैं तुम्हें सुना नहीं पाती हूँ,
जो सोचती रहती हूँ हरपल, होंठो तक ला नहीं पाती हूँ।
#70
बेशक बहुत मोहब्बत है,
तुम्हारे लिए मेरे इस दिल में,
पर पता नहीं क्यों तुमको,
फिर भी मैं बता नहीं पाती हूँ.
जिंदगी में किसी का साथ काफी है,
हाथों में किसी का हाथ काफी है,
दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता,
प्यार का तो बस एहसास ही काफी है।
#72
जो लड़की आपकी बात सुन कर,
आपको पागल कहती है ना वही आपसे सच्ची मोहब्बत करती है।
#73
उसकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिए,
अब तो हद हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगी।
#74
मेरे हाथ में आपका हाथ हो,
जिंदगी भर आपका साथ हो,
उम्र तो यूही गुजर जायेगी,
बस आपके प्यार में कुछ बात हो।
#75
ये फैसला था खुदा का या,
जाने साज़िश थी ज़ामाने की,
हम दूर हो गए उनसे उतना ही,
जितनी ख्वाहिश थी हमें उनके करीब आने की।
इजहार-ए-मोहब्बत पे अजब हाल है उनका,
आँखें तो रज़ामंद हैं लब सोच रहे हैं।
#77
कितनी भी बार झगड़ा हुआ तभी भी मन में ग़ुस्सा ना रख के,
जो तुरंत मीठे होते है वही सच्चे #Life Partner होते है,
पति तो पति ही होता है, कितना भी झगड़ा हुआ तो भी प्यार से वही पास लेता है।
#78
तुम्हारी आँख के आँसू हमारी आँख से निकले,
तुम्हे फिर भी शिकायत है मोहब्बत हम नहीं करते।
#79
टूटा हुआ फूल खुश्बू देता है,
बीता हुआ पल यादें देता है,
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता है,
कोई प्यार में ज़िंदगी, तो कोई ज़िंदगी में प्यार दे जाता है।
#80
सब मतलब की बात समझते हैं,
काश कोई बात का मतलब समझता।
अगर तुम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता,
तुम्हारे चहरे को कमल कौन कहता,
यह तो करिश्मा है मोहब्बत का,
वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता।
#82
तेरी बेरूखी को भी रूतबा दिया हमने,
प्यार का हर फ़र्ज़ भी अदा किया हमने,
मत शोच की हम भूल गए है तुझे,
आज भी खुदा से पहले तुझे याद किया है हमने।
See More Love Shayari...
I hope you like our Best True Love Shayari in Hindi collection. We often bring you the loveable Instagram Caption, Whatsapp Status. So for a lot of content like this please like and follow Your Shayari.
Also, do not forget to share this amazing True Shayari along with your friends.
If you have some adorable True Love Shayari In Hindi, don't forget to share them with us.
Stay Tuned.
Thanks,
Have a great day!
Now tell me which one Shayari you like the most?
Post a Comment