Shayari On Eyes - Best Ever Shayari On Eyes In Hindi
Hi There,
If you're looking for some adorable Shayari On Eyes, then you're in the right place. Here I bring you the best ever Shayari On Eyes in Hindi.
So check it out and find out the perfect eyes shayari for yourself.
Also, don't forget to share these amazing stuff with your friends,
So lets get it started.
These are some best Shayari On Eyes. Check'em out and find out the perfect shayari according to your taste.
See Shayari On Beauty in Hindi...
I hope you like our Best Shayari On Eyes in Hindi collection. We often bring you the loveable Instagram Caption, Whatsapp Status. So for a lot of content like this please like and follow Your Shayari.
Also, do not forget to share this amazing Eyes Shayari along with your friends.
If you have some adorable Shayari On Eyes In Hindi, don't forget to share them with us.
Stay Tuned.
Thanks,
Have a great day!
Now tell me which one Eye Shayari you like the most?
If you're looking for some adorable Shayari On Eyes, then you're in the right place. Here I bring you the best ever Shayari On Eyes in Hindi.
So check it out and find out the perfect eyes shayari for yourself.
Also, don't forget to share these amazing stuff with your friends,
So lets get it started.
Shayari On Eyes
These are some best Shayari On Eyes. Check'em out and find out the perfect shayari according to your taste.
#1
मेरे होठों ने हर बात छुपा कर रखी थी,
आँखों को ये हुनर कभी आया ही नहीं।
#2
जीना मुहाल कर रखा है मेरी इन आँखों ने,
खुली हो तो तलाश तेरी, बंद हो तो ख्वाब तेरे।
#3
इश्क़ के फूल खिलते हैं ,
तेरी खूबसूरत आँखों में,
जहाँ देखे तू एक नजर वहां,
खुशबु बिखर जाए।
#4
Jaane Kyun Doob Jata Hun Har Bar Inhein Dekh Kar,
Ek Dariya Hain Ya Poora Samandar Hain Teri Aankhein.
#5
ताबीर Jin की Dekh कर Aankhein हैं ज़ख़्मी ज़ख़्मी,
इन् aankho को Itne हसीन ख्वाब Dikhane का शुक्रिया।
#6
आज भी प्यारी हैं मुझे तेरी हर निशानी,
फिर चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी।
#7
अब तो आँसू भी नही आते आँखों में,
हर ज़ख़्म नासूर सा लगता है,
मोहब्बत ऐसे मोड़ पर लाई है के,
अब अपना नाम भी बेगाना सा लगता है।
#8
किसी ने मुझे कहा तुम्हारी ऑंखें बहुत प्यारी हैं
मैं ने हसं कर कहा बारिश होने के बाद,
अक्सर मोसम हसीन हो जाता है।
#8
इकरार में शब्दों की एहमियत नहीं होती,
दिल के जज़्बात की आवाज़ नहीं होती,
आँखें बयान कर देती है दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती।
#9
उठती नहीं है आँख किसी और की तरफ,
पाबन्द कर गयी है किसी की नजर मुझे,
ईमान की तो ये है कि ईमान अब कहाँ,
काफ़िर बना गई तेरी काफ़िर-नज़र मुझे।
#10
Sukun Ki Talash Me Tumhari Aankhon Me Jhaka Tha Humne,
Kise Pata Tha Kambakht Dil Ka Dard Aur Mil Jayega.
#11
सुकून की तलाश में तुम्हारी आँखों में झाँका था हमने,
किसे पता था कम्बखत दिल का दर्द और मिल जाएगा।
#12
क्या कशिश थी उस की आँखों में मत पूछो,
मुझ से मेरा दिल लड़ पड़ा मुझे यही चाहिये।
#13
इश्क़ निगाहें करती हैं,
तडपना दिल को परता है।
#14
Na Jane Kon Sa Jadu Hai Teri Bahon Me,
Sharab Sa Nasha Hai Teri Aankhon Me,
Teri Talash Me Tere Milne Ki Aas liye,
Duayen Mangta Firta Hun Main Dargahon Me.
#15
सागर से भी gehri तेरी aankho की ख़ूबसूरती,
Mujhe डूबा le inme और कभी निकलने naa दे।
#16
न तड़पता दिल, न रोती आँखें,
न लबों पर नाम कोई और होता,
हम तेरी तमन्ना ही क्यों करते,
अगर तेरे जैसा कोई और होता।
#17
आँखों में मेरी कई लोगो ने पड़ा है,
पिंजरे के पंछी सा दिल बेबस खड़ा है,
आज़ाद होकर खुले आसमां में उड़ने को बेकरार है,
किसी और का नहीं मुझे सिर्फ तेरा ही इंतेज़ार है।
#18
जो उनकी आँखों से बयां होते हैं,
वो लफ्ज़ शायरी मे कहाँ होते हैं।
#19
तेरी निगाह दिल से जिगर तक उतर गयी,
दोनों को ही एक अदा में रजामंद कर गई।
#20
इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आँखों में,
जहाँ देखे तू एक नजर वहाँ खुशबू बिखर जाए।
#21
शोर न कर धड़कन ज़रा, थम जा कुछ पल के लिए,
बड़ी मुश्किल से मेरी आखों में उसका ख्वाब आया है।
#22
सिर्फ आँखों को देख के कर ली उनसे मोहब्बत,
छोड़ दिया अपने मुक़द्दर को उसके नक़ाब के पीछे।
#23
तुम जैसे हसीन आँखों वाले,
जब आते हैं साहिल पर,
लहरें भी शोर मचाती हैं।
#24
Ham Bhatkte Rahe The Anjaan Raahon Me,
Raat Din Kaat Rahe The Yun Hi Bas Aanhon Me,
Ab Tamnna Hui Hai Fir Se Ab Jeene Ki Hume,
Kuch Baat Hai Sanam Teri In Nigahon Me.
#25
Aankho ko मेरी कई लोगो ne पढ़ा है,
पिंजरे के पंछी सा dil बेबस खड़ा hai,
आज़ाद होकर खुले aasman में उड़ने को बेकरार hai,
किसी और का nahi मुझे सिर्फ tera ही इंतेज़ार है।
#26
जो उनकी आँखों से बयां होते हैं,
वो लफ़्ज शायरी में कहाँ होते हैं।
#27
उदास आँखों में अपनी करार देखा है,
पहली बार उसे बेक़रार देखा है,
जिसे खबर ना होती थी मेरे आने जाने की,
उसकी आँखों में अब इंतज़ार देखा है।
#28
देख कर मेरी आँखें,
एक फ़कीर कहने लगा,
पलकें तुम्हारी नाज़ुक हैं,
ख्वाबों का वज़न कम कीजिये।
#29
सागर से गहरी हैं आपकी ये नजरें,
खुशियों की शहनाई हैं आपकी ये नजरें,
हुस्न का जाम हैं आपकी ये नजरें,
छुपायें कई अरमान आपकी ये नजरें,
ले ले न कहीं हमारी जान आपकी ये नजरें।
#30
बिना पूछे ही सुलझ जाती हैं सवालों की गुत्थियाँ,
कुछ आँखें इतनी हाज़िर-जवाब होती हैं।
#31
तेरी आँखों मैं मुझे ,
अपना अक्स नज़र आता था,
यक़ीन था तुझपे,
लेकिन जब से तूने ऑंखें फैरी हैं,
मुझे तो अपना अक्स भी नज़र नहीं आता।
#32
Wo Aapka Palke Jhuka Ke Muskurana,
Wo Aapka Najren Jhuka Ke Sharmana,
Baise Aapko Pata Hai Ya Nahin Ham Nahin Jante,
Par Is Dil Ko Mil Gaya Hai Nazrana Uska.
#33
बिना पूछे ही सुलझ जाती हैं हर सवालों की गुत्थियाँ,
कुछ आँखें इतनी हाज़िर-जवाबी होती है।
#34
आँखे ही बना देती हैं फ़साना किसी का,
आँखे ही बना देती हैं दीवाना किसी का,
आँखे ही हँसाती हैं, आँखे ही रूलाती हैं,
आँखे ही बसा देती हैं घराना किसी का।
#35
तेरे ख्वाबो को ऑखो मे सजा रखा है,
जिंदगी को यूँ रंगीन बना रखा है,
बडी बेदद॔ है दुनिया की निगाहें यारा,
उससे बचाकर एक आशियाना बना रखा है,
नही अब खौफ किसी का भी हमको,
हमने शहरे-दिल मे ठिकाना बना रखा है,
अब आये तो आ जाये तूफान कोई,
सजदे मे उसके सिर हमने झुका रखा है।
#36
मेरे होंठो ने हर बात छुपा रखी थी,
आँखों को ये हुनर कभी आया ही नहीं।
Shayari On Eyes In Hindi
Try these Shayari On Eyes in Hindi for your social media caption, I'm sure you gonna like this. So just check it out.
#1
सामने ना हो तो तरसती हैं आँखें,
याद में तेरी बरसती हैं आँखें,
मेरे लिए नहीं इनके लिए ही आ जाओ,
आपका बेपनाह इंतज़ार करती हैं आँखें।
#2
मैं खुदगर्ज़ हूँ इतना कि बस यही चाहूँ,
रहें हमेशा मेरी मुन्तज़िर तेरी आँखें।
#3
Ek Najar Dekh Le Hume
Jeene Ki Izazat De De,
Aey Ruthne Wale,
Wo Pehli Si Mohabbat De De.
#4
Naqab to unka sir se lekar paanv,
Magar aankhein bayaan kar rahi thi,
Mohabbat ki shaukeen wo bhi thi,
#5
शोर न कर dhadkan, ज़रा ruk जा कुछ पल के liye,
बड़ी मुश्किल से meri aankhon में उसका ख्वाब aaya hai.
#6
दिल की बातें बता देती हैं आँखे,
धड़कनों को जगा देती हैं आँखे,
दिल पे चलता नही जादू चेहरों का कभी
दिल को तो दीवाना बना देती हैं आँखे।
#7
कभी पैगाम लिआ है,
कभी पैग़ाम दिआ है,
आँखों ने मुहब्बत मे बड़ा काम किआ है।
#8
एक नजर देख ले हमे जीने की इजाजत दे दे,
ए रुठने वाले... वो पहली सी मोहब्बत दे दे।
#9
यह मुस्कुराती हुई आँखें
जिनमें रक्स करती है बहार,
शफक की, गुल की,
बिजलियों की शोखियाँ लिये हुए।
#10
ना जाने कौन सा जादू है तेरी बाहों में,
शराब सा नशा है तेरी आँखों में,
तेरी तलाश में तेरे मिलने की आस लिए,
दुआऐं मांगता फिरता हूँ मैं दरगाहों में।
#11
तुम्हारी आँखों की क्या तरीफ करू बस इनमे,
डूब जाने की ख्वाइश है,
पहले ही तेरी अदा के दीवाने हैं,
अब किस बात की गुंजाईश है।
#12
नकाब तो उनका सर se lekar पाँव तक thha,
मगर unki आँखें बयान कर रही थी ki kitni mohabbat उन्हें हमसे थी।
#13
दिल की बातें बता देती हैं आँखे,
धड़कनों को जगा देती हैं आँखे,
दिल पे चलता नही जादू चेहरों का कभी
दिल को तो दीवाना बना देती हैं आँखे।
#14
नींद भरी आँखों को जरा धीरे धीरे खोलो,
इस प्यारी सी सुबह की नमी से अपनी पलकों को जरा ढोलो,
हमने तो आपको बोल दिया है गुड मॉर्निंग,
अब आपकी बारी हैं हमें गुड मॉर्निंग तो बोलो।
#15
ए बादल मेरी ऑंखें तुम रख लो,
बड़ी माहिर हैं बरसने मे।
#16
जब भी देखता हूँ मुझसे हरबार नज़रें चुरा लेती है,
मैंने कागज़ पर भी बना के देखी हैं आँखें उसकी।
#17
यह मुस्कुराती हुई आँखें
जिनमें रक्स करती है बहार,
शफक की, गुल की,
बिजलियों की शोखियाँ लिये हुए।
#18
हम भटकते रहे थे अनजान राहों में,
रात दिन काट रहे थे यूँ ही बस आहों में,
अब तम्मना हुई है फिर से जीने की हमें,
कुछ तो बात है सनम तेरी इन निगाहों में।
#19
शोर न कर धड़कन जरा थम जा,
कुछ पल के लिए,
बड़ी मुश्किल से मेरी अआंखों में,
उसका ख्वाब आया है।
#20
Ikraar Mein Shabdon Ki Ehamiyat Nahin Hoti,
Dil Ke Jazbaat Ki Aavaaz Nahin Hoti,
Aankhein Bayan Kar Deti Hain Dil Ki Dastaan,
Mohabbat Lafjon Ki Mohtaaj Nahin Hoti.
#21
उठती नहीं अब meri आँखें दुबारा kisi ओर की तरफ,
काफ़िर bana गई teri काफ़िर-नज़र mujhe.
#22
बहुत अंदर तक तबाही मचाता हैं,
वो आँसू जो आँखों से बह नही पाता हैं।
#23
आँखों में रहा दिल में उतरकर नहीं देखा,
कश्ती के मुसाफ़िर ने समन्दर नहीं देखा,
पत्थर कहता है मुझे मेरा चाहनेवाला,
मैं मोम हूँ उसने मुझे छूकर नहीं देखा।
#24
अभी शीशा हूँ सब की आँखों मे चुबता हूँ,
जब आइना बनूँगा सारा जहान देखेगा।
#25
उसने आँखों से आँखें जब मिला दी,
हमारी ज़िन्दगी झूम कर मुस्कुरा दी,
जुबान से तो हम कुछ न कह सके,
पर आँखों ने दिल की कहानी सुना दी।
#26
उस घड़ी देखो उनका आलम,
नींद से जब हों बोझल आँखें,
कौन मेरी नजर में समाये,
देखी हैं मैंने तुम्हारी आँखें।
#27
नज़र को नज़र की खबर ना लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे हमें,
आपको देखा है बस उस नज़र से,
जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे।
#28
लब तो खामोश रहेंगे,
ये वडा है मेरा तुमसे,
अगर कह बैठी कुछ निगाहें,
तो खफा मत होना।
#29
Sagar Se Gahri Hain Aapki Ye Najren,
Khushiyon Ki Shahnai Hain Aapki Ye Najren,
Husn Ka Jaam Hain Aapki Ye Najaren,
Chhupayen Kai Armaan Aapki Ye Najren,
Le Le Na Kahin Hamari Jaan Aapki Ye Najaren
#30
हम तो फ़ना हो गए सिर्फ उनकी नज़र देखकर,
क्या किसमत पाई है उस आईने ने जो उन्हें रोज़ देखता होगा।
#31
आँसुओं से जिनकी आँखे नम नही,
क्या समझते हो कि उन्हें कोई गम नही
#32
आँखों में तेरी डूब जाने को दिल चाहता है,
इश्क में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता है,
कोई संभाले मुझे, बहक रहे है मेरे कदम।
#33
सबसे खूबसूरत रिश्ता आँखों का होता है,
एक साथ खुलती बंद होती हैं,
एक साथ रोती हैं और एक साथ सोती हैं,
वो भी ज़िन्दगी भर एक दूसरे को देखे बिना।
#34
जाने क्यों डूब जाता हूँ हर बार इन्हें देख कर,
इक दरिया हैं या पूरा समंदर हैं तेरी आँखें।
#35
निगाहों से कत्ल कर दे न हो तकलीफ दोनों को,
तुझे खंजर उठाने की मुझे गर्दन झुकाने की।
#36
चिरागों को आंखों में महफूज रखना,
बड़ी दूर तक रात ही रात होगी,
मुसाफिर हो तुम भी, मुसाफिर हैं हम भी,
किसी मोड़ पर, फिर मुलाकात होगी।
#37
मेरी आंखों के आंसू कह रहे मुझसे,
अब दर्द इतना है कि सहा नहीं जाता,
न रोक पलको से खुल कर छलकने दे,
अब यूं इन आंखों में रहा नहीं जाता।
See Shayari On Beauty in Hindi...
I hope you like our Best Shayari On Eyes in Hindi collection. We often bring you the loveable Instagram Caption, Whatsapp Status. So for a lot of content like this please like and follow Your Shayari.
Also, do not forget to share this amazing Eyes Shayari along with your friends.
If you have some adorable Shayari On Eyes In Hindi, don't forget to share them with us.
Stay Tuned.
Thanks,
Have a great day!
Now tell me which one Eye Shayari you like the most?
Post a Comment