Love Shayari In Hindi: The Best Hindi Love Shayari Ever
2
Hey Shayari Lovers,
If you're you looking for the Love Shayari In Hindi then congrats, Here I bring you the best Romantic Shayari in Hindi (2020).
So just check it out and Get your favorite Love Shayari In Hindi.
Also, don't forget to share these unique love quotes with your friends.
If you're you looking for the Love Shayari In Hindi then congrats, Here I bring you the best Romantic Shayari in Hindi (2020).
So just check it out and Get your favorite Love Shayari In Hindi.
Also, don't forget to share these unique love quotes with your friends.
All the way, lets get it started.
These are some adorable Love Shayari In Hindi. Try one of these to share your feelings with your loved one. So lets dive right in.
Love Shayari In Hindi
These are some adorable Love Shayari In Hindi. Try one of these to share your feelings with your loved one. So lets dive right in.
#1
हम तुमसे दूर कैसे रह पाते,
दिल से तुमको कैसे भुला पाते,
काश तुम आईने में बसे होते,
खुद को देखते तो तुम नजर आते।
#2
दिल के कोने से एक आवाज़ आती है,
हमें हर पल उनकी याद आती है,
दिल पूछता है बार – बार हमसे,
के जितना हम याद करते है उन्हें,
क्या उन्हें भी हमारी याद आती है।
#3
मैंने कभी किसी को आज़माया नही,
जितना प्यार दिया उतना कभी पाया नही,
किसी को हमारी भी कमी महसूस हो,
शायद खूदा ने मुझे ऐसा बनाया नहीं।
#4
कोई मिलता नहीं उदास चेहरे से आजकल,
ख़ुशी तो अकेलेपन का डर है,
देखले अगर कोई हमे,
टूट जाये गुरूर समंदर का भी।
#5
उनका हर अंदाज़ हकीकत है या ख्वाब है,
खुशनसीबों के पास रहते हैं वो,
रूठ गया वो खुदा भी हमसे,
जब हमने अपनी हर दुआ में आपको मागा।
#7
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।
#8
जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें,
हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें,
मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी,
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं।
#9
प्यार करो एक को,
पर किसी नेक को,
ये कोई मंदिर का प्रसाद नहीं,
जो बाँट दो हर एक को।
#10
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का,
सावन की बूंदों में झलकती है उनकी तस्वीर,
आज फिर भीग बैठे हैं उन्हें पाने की चाहत में।
#12
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता ।
#13
सिलसिला खत्म क्यों करना... इसे जारी ही रहने दो,
इश्क में बाकी थोड़ी बहुत उधारी भी रहने दो।
#14
हुस्न में नाज था नजाकत थी,
इश्क में अहसास था शराफत थी,
वो जमाने भी क्या जमाने थे,
प्यार करना भी एक इबादत थी।
#15
तेरी अदाओं का जादू इस शेर में लिखता हूँ,
तेरी अदाओं का जादू इस शेर में लिखता हूँ,
मदहोश हूँ अभी… थोड़ी देर में लिखता हूँ।
#16
काश इक दिन ऐसा भी आये हम तेरी बाहों में समा जाएँ,
सिर्फ हम हो और तुम हो और वक्त ही ठहर जाए।
#17
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।
#18
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो,
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको,
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो।
#19
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जाएगी,
जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर संवर जाएगी,
थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जाएगी।
#20
हर अल्फाज़ में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
#22
ज़िंदगी लेहर थी आप साहिल हुए,
ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए,
ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को,
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए ।
#23
उसूलों पे जहाँ आँच आये टकराना ज़रूरी है,
जो ज़िन्दा हों तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है,
मेरे होंठों पे अपनी प्यास रख दो और फिर सोचो,
कि इस के बाद भी दुनिया में कुछ पाना ज़रूरी है?
#24
तोड़ लेती अगर तुम गुलाब होते,
जवाब देती अगर तुम सवाल होते,
सब जानते हैं मैं कभी पीती नहीं ,
पी लेती अगर तुम शराब होते।
#25
तुमसे मिलकर जाने किस गुमान में हूँ मैं,
तुमसे मिलकर जाने किस गुमान में हूँ मैं,
प्यार मैं तुझसे करती हूँ,
और अपनी जिंदगी से ज्यादा करती हूँ।
#27
अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो,
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से #प्यार करते हो।
#28
मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही,
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही,
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है,
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही।
#29
जान से ज्यादा चाहत हैं आपको,
हर खुशी से ज्यादा मांगते है आपको,
अगर कोई कहे की प्यार की हद होती है,
तो उस हद से भी ज्यादा चाहत हैं आपको।
#30
दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे,
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे,
और सांस बनकर हम आएँगे।
हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे,
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे,
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया,
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।
#2
लाजवाब कर देते हैं तेरे खयाल दिल को,
मोहब्बत तुझसे अच्छा तेरा तसव्वुर है।
#3
सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे,
चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे,
प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे,
और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे।
#4
सुनो इश्क अब नया सा करने लग गऐ है हम,
हुस्न को छोड़ शराब पर मरने लग गऐ हैं हम।
#5
बन जाओ ख़ुशी मेरी, हसना है तुम्हारे साथ,
बन जाओ खाव्हिश मेरी, उड़ना है तुम्हारे साथ,
नहीं रह सकता तुम्हारे बिना एक पल भी,
बन जाओ ज़िन्दगी मेरी, जीना है तुम्हारे साथ।
मेरी आँखों से आसूँ भले ही ना निकले हो,
पर ये दिल आज भी तेरे लिए रोता है,
लाखों दिल भी मिल कर उतना प्यार नहीं कर सकते,
जितना ये अकेला दिल तुमसे करता है।
#7
तू मुझे इस कदर अच्छा लगता है,
के तेरे बिन अब मुझे कुछ नही अच्छा लगता है।
#8
दर्द को दर्द अब होने लगा है,
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है,
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है।
#9
दर्द को दर्द अब होने लगा है,
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है,
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है।
#10
भूल जाता हूँ मैं सबकुछ आपके सिवा,
यह क्या मुझे हुआ है,
क्या इसी एहसास को दुनिया ने,
ज़िंदगी में आपकी एहमियत,
हम आपको बता नहीं सकते,
दिल में आपकी जगह,
हम आपको दिखा नहीं सकते,
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है,
इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते ।
#12
खुशबू की शुरुआत बहार से होती है,
दिन की शुरुआत तेरे दीदार से होती है,
हमे इंतज़ार है तेरा सदा का क्यूंकि,
प्यार की शुरुआत इजहार से होती है।
#13
ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते,
दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते,
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है,
इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते ।
#14
तेरी बेवफाई के अंगारों में लिपटी रही है रूह मेरी,
मैं इस तरह आग ना होता जो हो जाती तू मेरी।
#15
सैर जन्नत की करा देते है यह इश्क़,
दीवाना सबको बना देता है यह इश्क़,
दिल के मरीज़ हो तो करलो यह कम्बख्त इश्क़,
शौंक नहीं है मुझे अपने जज़्बातों को यूँ सरेआम लिखने का,
मगर क्या करूँ , अब जरिया ही ये है तुझसे बात करने का।
#17
बडी गुस्ताख है तुम्हारी याद उसे तमीज सिखा दो,
दस्तक भी नहीं देती और दिल में उतर जाती है।
#18
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।
#19
दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे,
आँखों से मोती निकलते रहेगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो,
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे।
#20
जिंदगी में किसी का साथ काफी है,
हाथों में किसी का हाथ काफी है,
दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता,
प्यार का तो बस एहसास ही काफी है।
I hope you like our Best Love Shayari In Hindi collection. We often bring you the loveable Instagram Caption, Whatsapp Status. So for a lot of content like this please like and follow Your Shayari.
Also, do not forget to share this amazing Shayari along with your friends.
If you have some adorable Love Shayari In Hindi, don't forget to share them with us.
Stay Tuned.
Thanks,
Have a great day!
Now tell me which one Shayari you like the most?
Also, do not forget to share this amazing Shayari along with your friends.
If you have some adorable Love Shayari In Hindi, don't forget to share them with us.
Stay Tuned.
Thanks,
Have a great day!
Now tell me which one Shayari you like the most?
, Attackers might steal your information, please make it correct.
Other wise it is a good website i hope very soon you get traffic on it.
Yes, you're right, when someone enter the url first time, that error came up. I dont know why. After all we've a security certificate(SSL).
By the way we're growing and keep visiting.
We always try to deliver best content. So enjoy.
Thanks for your feedback.