Life Shayari In Hindi : #1 Shayari About Life 2020
2
Life Shayari In Hindi: Get your favorite Shayari About Life in Hindi 2020
Hey There,
Life is really complicated. Sometimes it makes us happy or sometimes it makes us cry. But after all, that's why we call it life.
If you're looking for some interesting Shayari On Life then you're at the right place.
So check it out and find out your favorite Life Shayari In Hindi.
Also, don't forget to share this amazing Life Shayari with your friends.
Let's dive right into it.
See More Shayari...
I hope you like our Life Shayari In Hind 2020 collection. We often bring you the adorable Instagram Caption, Whatsapp Status. So for a lot of content like this please like and follow Your Shayari.
Also, do not forget to share these amazing Shayari On Zindagi along with your friends.
If you have some adorable Best Shayari On Life, don't forget to share them with us.
Stay Tuned.
Thanks,
Have a great day!
Now tell me which one Shayari On Life you like the most?
Hey There,
Life is really complicated. Sometimes it makes us happy or sometimes it makes us cry. But after all, that's why we call it life.
If you're looking for some interesting Shayari On Life then you're at the right place.
So check it out and find out your favorite Life Shayari In Hindi.
Also, don't forget to share this amazing Life Shayari with your friends.
Let's dive right into it.
Life Shayari In Hindi
#1
देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से।
#2
कुछ लोग रिश्ते मतलब से बनाते है,
लेकिन उसमे लोग कुछ नही पाते है,
पर जो लोग रिश्ते दिल से बनाते है,
वो कुछ न पाकर भी सब कुछ पाते है।
#3
Sambhar bhee lajawaab hote the,
Magar hum bhee kuchh kum nahi the,
Hamare bhee nakhre hazaar hote the.
#4
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते,
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है।
#5
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।
#6
जो पढ़ा है उसे जीना ही नहीं है मुमकिन,
ज़िंदगी को मैं किताबों से अलग रखता हूँ।
#7
हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी,
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी।
#8
Aa Jaati Hai Yaad Kabhi College Ke Dino Ki
To Jee Bhar Kar Has Lete Hain
Suru Ho Jaaye Silsila Un Yaadon Ka Kabhi
To Khud Ko Hi Kho Dete Hain
#9
ज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते है,
जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ चाह सकते है।
#10
इक टूटी-सी ज़िंदगी को समेटने की चाहत थी,
न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेर बैठेंगे हम।
#11
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरों पर, जब चलना है अपने ही पैरों पर।
#12
ये तन्हा सी ज़िन्दगी डराती है मुझे हर शाम,
एहसान है की एक खोखली हिम्मत देता है ये जाम।
#13
जिन्दगी को हमेशा मुस्कुरा के गुजारो,
क्योंकि आप नहीं जानते की.. यह कितनी बाकी है।
#14
ज़िंदगी तो कठिनाइयों का रास्ता है, मंजिल अपनी कुछ ख़ास रखना,
सफलता जरूर मिलेगी, बस इरादे नेक और हौसले बेहिसाब रखना।
#15
ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।
#16
इक टूटी-सी ज़िंदगी को समेटने की चाहत थी,
न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेर बैठेंगे हम।
#17
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ,
मगर किसी के हालात और मजबूरी का नही।
#18
Jin baton ko lekar rote the Aaj un par hansi aati hai,
Na jaane kyon aaj un palon ki yaad bahut aati hai
Kaha karte the Badi mushkil se char saal seh gaya,
Par aaj kyon lagta hai ki kuch peeche reh gaya.
#19
किसी की मजबूरी का कभी मज़ाक न बनाओ दोस्तों,
जिंदगी अगर मौका देती है, तो वही जिंदगी धोखा भी देती है।
#20
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नहीं, कोई इल्जाम है।
#21
किसी की मजबूरी का कभी मज़ाक न बनाओ दोस्तों,
जिंदगी अगर मौका देती है, तो वही जिंदगी धोखा भी देती है।
#22
ज़िन्दगी एक खूबसूरत ख़्वाब है,
जिसमें जीने की ख्वाहिश होनी चाहिये,
ग़म खुद ही खुशियों में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।
#23
ज़िंदगी है थोड़ा आहिस्ता चल,
कट ही जाएगा सफ़र आहिस्ता चल,
एक अंधी दौड़ है किस को ख़बर,
कौन है किस राह पर आहिस्ता चल।
#24
चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की हैं
खबर ये आसमाँ के अखबार की हैं
मैं चलूँ तो मेरे संग कारवां चले
बात गुरुर की नहीं… ऐतबार की हैं।
#25
ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।
#26
तु कितनी भी खुबसुरत क्यूँ ना हो ए ज़िंदगी,
खुशमिजाज़ दोस्तों के बगैर अच्छी नहीं लगती।
#27
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते,
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है।
#28
Wo nayi pariyo ke sath ishq larana,
Wa Lecture sunte sunte dosto ka soo jana,
Wo dosto ko naye naye naamo se chiraana,
Bhut yaad aata hain college ka zamana.
#29
किसी की मजबूरी का कभी मज़ाक न बनाओ दोस्तों,
जिंदगी अगर मौका देती है, तो वही जिंदगी धोखा भी देती है।
#30
ले दे के अपने पास फ़क़त एक नजर तो है,
क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नजर से हम।
Shayari On Zindagi
#1
न बदली वक्त की गर्दिश न जमाना बदला, जब सूख गई पेड़ की डाली तो परिंदों ने ठिकाना बदला।
#2
चूम लो हर मुश्किल को अपना मान कर,
क्योंकि ज़िन्दगी कैसी भी है... है तो अपनी ही।
#3
मुस्कुराओ क्या गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही.. कभी खुशी कभी गम है।
#4
जमाना हसंता हैं जब, सांसें रूकती हैं तब,
बाहे दुखती हैं जब, हिम्मत रूकती हैं तब।
#5
Zindagi Mein Aise Log Bhi Hote Hai
Jinhen Ham Pa Nahi Sakate Sirf Chaah Sakate Hai
#6
कभी ख़िरद कभी दीवानगी ने लूट लिया,
तरह तरह से हमें ज़िंदगी ने लूट लिया।
#7
वक़्त अच्छा ज़रूर आता है,
पर कभी वक़्त पर नहीं आता।
#8
Wo teacher ki baato se bachna bachana
Kanteen me jakr daawat uraana
Wo charti jawani, wo befikr mausam
Wo yaaro ke sang khawabo ko sajana
Bahut yaad aata hain college ka jamana.
#9
चूम लो हर मुश्किल को अपना मान कर,
क्योंकि ज़िन्दगी कैसी भी है… है तो अपनी ही।
#10
Zindagi JisKa Badaa Naam Suna Hai Hum Ne,
Ek Kamjor Si Hichki Ke Siwa Kuchh Bhi Nahi.
जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है।
#12
आँखों को अश्क का पता न चलता,
दिल को दर्द का एहसास न होता,
कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र,
अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता।
#13
Muskurao Kya Gum Hai.
Zindagi Me Tension Kisko Kam Hai.
Achchha Ya Bura To Kewal Bhram Hai
Zindagi Ka Nam Hi.. Kabhi Khushi Kabhi Gam Hai.
#14
मझधार से वापस मुड़ना काफी मुश्किल होता है,
तो किसी का बिखर कर जुड़ना काफी मुश्किल होता है,
घाव तो बहुत आसानी से भर जाते है, लेकिन,
फिर से बेख़ौफ़ गगन में उड़ना काफी मुश्किल होता है।
#15
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते,
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है।
#16
ए ज़िन्दगी तू मुझे उड़ना सिखा दे,
मुझे हालातों से लड़ना सिखा दे,
हर हाल में खुश रहना सिखा दे,
और हर हार से तू मुझे जीतना सिखा दे।
#17
ज़रा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ ज़िंदगी,
रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था।
#18
Yakin pe yakin dilate hain dost,
Raah chalte ko bewkøøf banate hain dost,
Sharbat bol k daru pilate hain dost,
Par kuch b kahe sale bahut yaad ate hain dost
#19
यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है,
जिसमें न तो आज और न ही कल है,
जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह,
जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है।
#20
ज़िंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है हमने,
एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नहीं।
#21
ज्यादा नादान इंसान ही जिंदगी का मज़ा ले सकता है,
वरना ज्यादा होशियार इंसान तो अपनी जिंदगी में ही उलझा रहता है।
#22
Dard Kaisa Bhi Ho Aankh Nam Na Karo,
Raat Kaali Sahi Lekin Gham Na Karo,
Ek Sitara Ban Jagmagate Raho,
Zindagi Me Yun Hi Sada Muskurate Raho.
#23
रुई का गद्दा बेच कर.. मैंने इक दरी खरीद ली,
ख्वाहिशों को कुछ कम किया मैंने और ख़ुशी खरीद ली।
#24
कीचड़ में पैर फंस जाये तो,
नल के पास जाना चाहिए,
मगर नल को देखकर,
कीचड़ में नही जाना चाहिए।
#25
ज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते है,
जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ चाह सकते है।
#26
ए ज़िन्दगी तू मुझे उड़ना सिखा दे,
मुझे हालातों से लड़ना सिखा दे,
हर हाल में खुश रहना सिखा दे,
और हर हार से तू मुझे जीतना सिखा दे।
#27
उनके साथ जीने का एक मौका दे दे ऐ खुदा,
तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे।
#28
Tapri mein Chai kis ke saath piyoonga ,
Wo haseen pal ab kis ke saath jiyoonga ,
Aise dost kahaan milenge Jo khai mein bhi dhakka de aayein,
Par fir tumhein bachane khud bhi kood jayein.
#29
जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है।
#30
हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी,
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी।
#31
Khushi aur ghum ki aankho se
Zindagi ki tasveer dikhayi jati hai
Best Shayari On Life
#1
ज्यादा नादान इंसान ही जिंदगी का मज़ा ले सकता है,
वरना ज्यादा होशियार इंसान तो अपनी जिंदगी में ही उलझा रहता है।
#2
दर्द कैसा भी हो कभी आँख नम ना करो,
रात काली सही लेकिन ग़म ना करो,
एक सितारा बन जगमगाते रहो,
ज़िन्दगी में यूँ ही सदा मुस्कुराते रहो।
#3
रुई का गद्दा बेच कर.. मैंने इक दरी खरीद ली,
ख्वाहिशों को कुछ कम किया मैंने और ख़ुशी खरीद ली।
#4
जिस रोज पैदा होते हैं हम,
उस रोज बहुत खुशियां मनाई जाती है।
#5
न सो सका हूँ न शब जाग कर गुज़ारी है,
अजीब दिन हैं सुकूँ है न बे-क़रारी है।
#6
मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूँढ लेती है,
बड़ी शातिर है दुनिया मजा लेने का बहाना ढ़ूँढ लेती है।
#7
अगर जिंदगी में भरोसा खुद पर हो तो ताकत बन जाती है,
और वही भरोसा दूसरो पर हो तो कमज़ोरी बन जाती है।
#8
Bade utavle the yahaan se jaane ko,
Zindagi ka agla padaav paane ko.
#9
आँखों को अश्क का पता न चलता,
दिल को दर्द का एहसास न होता,
कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र,
अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता।
#10
एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो,
ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई।
#11
जिंदगी में मीठा झूठ बोलने से अच्छा है, कड़वाझूठ बोला जाए,
इससे आपको झूठे दोस्तों से अच्छे सच्चे दुश्मन तो मिलेंगे।
#12
करने लगे हिसाब -ऐ- जिन्दगी तो रो बैठे,
गिनते रहे सालों को और लम्हों को खो बैठे।
#13
मेरी एक खवाहिश मुझसे मेरे दोस्त ने खरीद ली,
फिर उसकी हंसी से मैंने अपनी कुछ और ख़ुशी खरीद ली।
#14
Jis roz peda hote hai hum
Us roz bahut khusiya manayi jati h
#15
तेरे शहर में आ कर बेनाम से हो गए,
तेरी चाहत में अपनी मुस्कान ही खो गए,
जो डूबे तेरी मोहब्बत में तो ऐसे डूबे,
कि जैसे तेरी आशिक़ी के गुलाम ही हो गए।
#16
मुस्कुराओ क्या गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही.. कभी खुशी कभी गम है।
#17
हर रोज गिर कर भी,
मुकम्मल खड़े है,
ऐ ज़िन्दगी देख,
मेरे होंसले तुझसे भी बड़े है।
#18
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है।
#19
भूखा पेट, खाली जेब, और झूठा प्रेम,
इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है।
#20
अभी को असली मंजिल पाना बाकी है,
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है,
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन,
अभी तोलना आसमान बाकी है।
#21
ख़्वाबों पर इख़्तियार न यादों पे ज़ोर है,
कब ज़िंदगी गुज़ारी है अपने हिसाब में।
#22
जब फैसला आसमान वाले का होता है,
तब कोई बकालत जमीन वाले की नही होती है।
#23
अगर जिंदगी में भरोसा खुद पर हो तो ताकत बन जाती है,
और वही भरोसा दूसरो पर हो तो कमज़ोरी बन जाती है।
#24
इस ज़माने से सौदा कर.. एक “ज़िन्दगी” खरीद ली,
दिनों को बेचा और शामें खरीद ली।
#25
Khushi aur ghum ki aankho se
Zindagi ki tasveer dikhayi jati hai
#26
चलता रहूँगा पथ पर,
चलने में माहिर बन जाऊंगा,
या तो मंजिल मिल जाएगी,
याअच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा।
#27
जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका जरूर देता है,
जिसे कल कहते हैं।
#28
सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,
जो भी मन में हो वो सपना मत तोड़ना,
कदम कदम पर मिलेगी मुश्किल आपको,
बस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना।
#29
हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब।
#30
ज़िंदगी में कभी कभी अपनो से हारना सीखो,
देख लेना जीत जाओंगे तुम।
#31
जिंदगी में कभी भी अपने हुनर पर घमण्ड मत करना,
क्योंकि जब पत्थर पानी में गिरता है तो अपने ही वजन में डूब जाता है।
#32
मेरी एक खवाहिश मुझसे मेरे दोस्त ने खरीद ली,
फिर उसकी हंसी से मैंने अपनी कुछ और ख़ुशी खरीद ली।
See More Shayari...
I hope you like our Life Shayari In Hind 2020 collection. We often bring you the adorable Instagram Caption, Whatsapp Status. So for a lot of content like this please like and follow Your Shayari.
Also, do not forget to share these amazing Shayari On Zindagi along with your friends.
If you have some adorable Best Shayari On Life, don't forget to share them with us.
Stay Tuned.
Thanks,
Have a great day!
Now tell me which one Shayari On Life you like the most?
कलम इधर लाओ इन बेवफाओं के बारे में हम लिखेंगे।❜
adhurivoice.blogspot.com