Best Dard Bhari Shayari In Hindi For Facebook & Whatsapp.
Dard Bhari Dhayari: Get your favorite dard shayari in Hindi 2020.
Hi There,
Are you feeling low or sad? And are you facing the pain and struggle in life? If you want to share your pain or feelings with your friends on social media then try this.
Also, don't forget to share these amazing Dard Shayari with your friends, and please try to be happy and remember nothing lasts forever.
By the way, Lets dive right into it.
Best Dard Bhari Shayari in Hindi
Try these heart-touching Dard Bhari Shayari to show your pain and feelings with your friends. I'm sure you gonna like these pain quotes. So check it out and find out the perfect Shayari for yourself.
#1
दाद देते है हम तुम्हारे नज़र अंदाज़ करने के हुनर को,
जिस ने भी सिखाया है वो उद्ताद कमाल का होगा।
#2
जुड़कर टूटना ,टूटकर जुड़ना,
कैसे रोकूं इस दिल का रोना,
तेरे इश्क़ ने दिया है सुकून इतना,
जाने के बाद तेरे हर पल लगे सुना सुना।
#3
तेरी बातों का असर जो छाया है मेरे दिल पर,
यक़ीनन मुझे तड़पाएगा अब ये रात भर,
सोचा भूल जाऊंगा तुझे अब करूँगा ना याद,
मगर दर्द ही मिला मुझे, तुझे भूल कर।
#4
कौन कहता है नफ़रतों मैं दर्द होता है,
कुछ मोहब्बत बड़ी कमाल की होती है।
#5
अगर मोहब्बत की हद नहीं कोई,
तो दर्द का हिसाब क्यूँ रखूं।
दर्द हल्का है साँस भारी है,
जिए जाने की रस्म जारी है।
#7
नसीहत अच्छी देती है दुनिया,
अगर दर्द किसी ग़ैर का हो।
#8
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है,
जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा,
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।
#9
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है,
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है।
#10
दर्द दे गए सितम भी दे गए,
ज़ख़्म के साथ वो मरहम भी दे गए,
दो लफ़्ज़ों से कर गए अपना मन हल्का,
और हमें कभी ना रोने की कसम दे गए।
घांव इतना गहरा है बयां क्या करे,
हम खुद निशाना बन गये अब वार क्या करे,
जान निकल गयी मगर खुली रही आंखें,
अब इससे ज्यादा उनका इंतझार क्या करे।
#12
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठे रोते हैं,
और लोगों ने हमें महफ़िल में हँसते देखा है।
#13
किसी ने यूँ ही पूछ लिया हमसे।
कि दर्द की कीमत क्या है,
हमने हँसते हुए कहा,
पता नहीं कुछ अपने मुफ्त में दे गए।
#14
निकले जब आँसू उसकी आँखों से,
तो दिल करता है, दुनिया जला दूँ, फिर सोचता हूँ
होंगे दुनिया मे उसके कुछ अपने,
कहीं अंजाने में उसे दोबारा ना रुला दूँ।
#15
मेरी मोहब्बातें भी अजीब थी मेरा फैज़ भी था कमाल पर,
कभी सब कुछ मिला बिना तलब के तो कभी कुछ ना मिला सवाल पर।
वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उसकी बरात होगी,
उठ जाता हूँ मैं यह सोचकर नींद से अक्सर ,
की एक गैर की बाँहों में मेरी साडी कायनात होगी।।
#17
क्या प्यार में सोचा था, क्या प्यार में पाया हैं,
तुझको मिलाने की चाहत में, खुद को मिटाया हैं,
इस पर भी कोई इलज़ाम, ना तुझ पर लगाया हैं,
मेरी ही ख्वाईशो ने, आज मुझे अर्थी पर सुलाया हैं
#18
हम भी फूलों की तरह अक्सर तनह रहते है,
कभी टूट जाते है तो कभी कोई तोड़ देता है।
#19
गुलशन की बहारों पे सर-ए-शाम लिखा है,
फिर उस ने किताबों पे मेरा नाम लिखा है,
ये दर्द इसी तरह मेरी दुनिया में रहेगा,
कुछ सोच के उस ने मेरा अंजाम लिखा है।
#20
आए बिछडने का कोई और तरीका ढूंढें,
प्यार बढता है मेरी जां खफा रहने से।
आँखों में उमड़ आता है बादल बन कर,
दर्द एहसास को बंजर नहीं रहने देता।
#22
हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे,
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे,
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया,
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।
#23
कभी किसी के ज़ज्बातो का मजाक ना बनाना,
ना जाने कौन सा दर्द लेकर कोई जी रहा है।
#24
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनिया में,
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं।
#25
यह ख्वाइश हैं मेरी खुदा से,
जिस चीज़ पे तू हाथ रखे वो चीज़ तेरी हो,
और जिस से तू प्यार करे वोह तकदीर मेरी हो।
वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
कि एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी।।
#27
मेरा का हर ज़ख़्म उसकी मेहरबानी है,
मेरी ज़िन्दगी तो एक अधूरी कहानी है,
चाहता तो मिटा देते हर दर्द को,
मगर ये दर्द ही तो उसकी आखरी निशानी है।
#28
जो मेरा था,वो मेरा हो ना पाया, आँखों मे आंसू थे,
पर रो ना पाया, एक रोज़ उसने कहा,
हम मिलेंगे ख्वाबो मे, और मेरी किस्मत तो देखो,
उसी रात मे सो ना पाया।
#29
कैसे करें बयाँ तुझसे दर्द की इन्तहा को अब्बास,
अपनी ही निगाहों की नमी देख कर रो पड़े आज हम।
#30
मेरे टूटे दिल की वजह ना पूछो,
क्यों मिली इसको यह सजा ना पूछो,
जाने वाला तो चला गया छोड़ के,
तुम यूँ बार बार हमसे नाम ना पूछो।
Dard Bhari Shayari
These are some adorable Dard Bhari Shayari, You can choose one of them to express your pain. So check it out.
#1
दास्तान-ए-गम मेरी सुनके,
आसमान भी रोया बारिश करके,
कोना तक दुपट्टे का तेरा ना भीगा,
ए-बेवफा कभी हमे याद करके।
#2
अँधेरा मिटा कर शहर छोड़ जाऊंगा,
एक रोज़ फिर तेरा शहर छोड़ जाऊंगा।
#3
खामोशियाँ कर देतीं बयान तो अलग बात है,
कुछ दर्द हैं जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते।
#4
मेरे साथ चलना है तो दर्द सहने के आदि बन जाओ,
मेरा मसला है काँटों से खेलना और तुम फूल जैसी हो।
#5
पास जब तक वो रहे दर्द थमा रहता है,
फैलता जाता है फिर आँख के काजल की तरह।
रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है,
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है,
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू,
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है।
#7
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर।
#8
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।
#9
क्यों कोई अच्छा लगने लगता है, आहिस्ता – आहिस्ता,
खुमार इश्क का चढ़ता है क्यों, आहिस्ता – आहिस्ता,
सफर में ज़िन्दगी के, लोग तो बहुत मिलते।
दिल में बस जाता कोई शख्स क्यों, अहिस्ता – आहिस्ता।
#10
वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी,
मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे ज़ुका लेगी,
उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना,
वो नादान है यारो अपना हाथ जला लेगी।
कुछ चीज़े हम पुरानी छोड़ आये हैं,
आते आते उसकी आँखों में पानी छोड़ आये हैं,
ये ऐसा दर्द है जो बयां हो ही नहीं सकता,
दिल तो साथ ले आये धड़कन छोड़ आये है।
#12
ढल चुकी रात अब तो उठ गई महफिल,
मैं कहाँ जाउं बता मेरी मंजिल है कहाँ।
#13
ज़िन्दगी यु भी कम है मोहब्बत के लिए,
यु रूठ के वक़्त गुजारने की ज़रूरत किया है।
#14
बहुत बिखरा बहुत टूटा , थपेड़े सेह नहीं पाया,
हवाओं के इशारे पर मगर मैं बह नहीं पाया,
अधूरा अनसुना ही रह गया यूँ प्यार का किस्सा,
कभी तुम सुन नहीं पाए , कभी में कह नहीं पाया।
#15
निकल पड़ा हूँ उस रास्ते पे,
जो कभी ख़त्म नहीं होता।
मत छीन अपना नाम मेरे लब से इस तरह,
इस अनजान ज़िन्दगी मैं तेरा ही नाम तो है।
#17
आँखों में उमड़ आता है बादल बन कर,
दर्द एहसास को बंजर नहीं रहने देता।
#18
आज क्यों तकलीफ होती है तुम्हें बेरुखी की,
तुम्ही ने तो सिखाया है कैसे दिल जलाते हैं।
#19
मैं चाहता हूँ एक आशियाना हो,
जो वाबस्ता सिर्फ तुम से हो।
#20
हादसे इंसान के संग मसखरी करने लगे,
लफ्ज कागज पर उतर जादूगरी करने लगे,
कामयाबी जिसने पाई उनके घर बस गए,
जिनके दिल टूटे वो आशिक शायरी करने लगे।
मिल जाती है कितनो को ख़ुशी,
मिट जाते हैं कितनो के गम,
मैसेज इसलिये भेजते है हम,
ताकि न मिलने से भी अपनी दोस्ती न हो कम।
#22
रोज़ पिलाता हूँ एक ज़हर का प्याला उसे,
एक दर्द जो दिल में है, मरता ही नहीं है।
#23
हम जिनके दीवाने है वो गैरों के गुण गाते थे,
हमने कहा आपके बिन जी ना सकेंगे
तो हंस के कहने लगे, के जब हम ना थे तब भी तो जीते थे।
#24
तेरे दिल के करीब आना चाहता हूँ मैं,
तुझको नहीं और अब खोना चाहता हूँ मैं,
अकेले इस तनहाई का दर्द बर्दाश्त नहीं होता,
तू एक बार आजा तुझसे लिपट कर रोना चाहता हूँ मैं।
#25
दिल था अमीर और मुक़द्दर ग़रीब था,
मिल कर बिछड़ना मेरा नसीब था,
चाह कर भी कुछ कर ना सके हम,
घर भी जलता रहा और समुंदर भी करीब था।
बहुत अजीब सिलसिले है मोहब्बत इश्क मैं,
कोई वफ़ा के लिए रोया तो कोई वफ़ा कर के रोया
#27
टूटा हो दिल तो दुःख होता हैं ,
करके मोहब्बत किसी से यह दिल रोता है,
दर्द का एहसास तो तब होता है ,
जब किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है।
#28
यह ग़ज़लों की दुनिया भी अजीब है,
यहाँ आँसुओं का भी जाम बनाया जाता है,
कह भी देते हैं अगर दर्द-ए-दिल की दास्तान,
फिर भी वाह-वाह ही पुकारा जाता है।
#29
आ गया जिस रोज़ दिल को समझें मुझे,
आप की ये बेरूखी किस काम की रह जाएगी।
#30
हक़ीक़त जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले,
ये सोच लेना भुलाने से पहले,
बहुत रोयी हैं ये आँखें मुस्कुराने से पहले।
Dard Bhari Shayari Hindi
If you are looking for some mind-blowing Dard Bhari Shayari in Hindi, you can try this amazing collection of Hindi dard shayari.
#1
रोज़ पिलाता हूँ एक ज़हर का प्याला उसे,
एक दर्द जो दिल में है मरता ही नहीं है।
#2
फिर ऐसा हुआ कि सब्र की उंगली पकड़कर हम,
इतना चले की रास्ते हैरान रह गए।
#3
अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में,
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही मज़ाक किया करते है इस जमाने में।
#4
दिल मेरा जो अगर रोया न होता,
हमने भी आँखों को भिगोया न होता,
दो पल की हँसी में छुपा लेता ग़मों को,
ख़्वाब की हक़ीक़त को जो संजोया नहीं होता।
#5
मेरा ख्याल जहन से मिटा भी न सकोगे,
एक बार जो तुम मेरे गम से मिलोगे,
तो सारी उम्र मुस्करा न सकोगे।
वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी,
मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे ज़ुका लेगी,
उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना,
वो नादान है यारो अपना हाथ जला लेगी।
#7
आँसू गिरने की आहट नही होती,
दिल के टूटने की आवाज नहीं होती,
गर होता उन्हें एहसास दर्द का,
तो दर्द देने की उन्हें आदत न होती।
#8
टुटा हो दिल तो दुःख होता हैं,
कर के मोहब्बत दिल रोता हैं,
दर्द का एहसास तब होता हैं,
जब आपकी मोहब्बत के दिल में कोई और होता हैं।
#9
ज़रूरी तो नहीं ज़बान से कहे दिल की बात,
ज़बान एक और भी होती है इज़हार मोहब्बत की।
#10
किसी दर्द को संभाल पाना आसान नहीं,
हँसते हुए हर लम्हा बिताना आसान नहीं,
ज़िन्दगी में हर कोई दिल में बस्ता नहीं,
और कोई जो बस जाए उसे दिल से भुलाना आसान नहीं।
जाने क्यूँ आजकल, तुम्हारी कमी अखरती है बहुत,
यादों के बन्द कमरे में, ज़िन्दगी सिसकती है बहुत।
#12
मरता नहीं कोई किसी के बगैर ये हकीकत है ज़िन्दगी,
लेकिन सिर्फ सांस लेने को जीना तो नहीं कहते।
#13
दर्द मोहब्बत का ऐ दोस्त बहुत खूब होगा,
न चुभेगा.. न दिखेगा.. बस महसूस होगा।
#14
कैसे एक लफ्ज में बयां कर दूँ,
दिल को किस बात ने उदास किया।
#15
चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है।
लिखूं कुछ आज यह वक़्त का तकाजा है,
मेरे दिल का दर्द अभी ताजा-ताजा है,
गिर पड़ते हैं मेरे आंसू मेरे ही कागज पर,
लगता है कि कलम में स्याही का दर्द ज्यादा है!
#17
मेरा ख्याल जहन से मिटा भी न सकोगे,
एक बार जो तुम मेरे गम से मिलोगे,
तो सारी उम्र मुस्करा न सकोगे।
#18
मैं तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती,
मैं जवाब बनता अगर तू सबाल होती,
सब जानते है मैं नशा नही करता,
मगर मैं भी पी लेता अगर तू शराब होती।
#19
कभी किसी से प्यार मत करना ऐ दोस्त,
अगर हो जाये प्यार तो इज़हार मत करना,
अगर चल सको तो ही चलना इस राह पर,
वरना किसी की ज़िन्दगी बर्बाद मत करना।
#20
जान से ज्यादा प्यार उन्हें किया करते थे,
याद उन्हें दिन रात किया करते थे,
अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता,
जहाँ बैठकर उनका इंतजार किया करते थे।
हम अजनबी थे जब तुम बातें खूब किया करते थे,
अब सना साईं है तो तुम हमको याद भी नहीं करते।
#22
लोग तो अपना बनाकर छोड़ देते हैं,
कितनी आसानी से गैरों से रिश्ता जोड़ लेते हैं,
हम एक फूल तक ना तोड़ सके कभी,
कुछ लोग बेरहमी से दिल तोड़ देते हैं।
#23
पनपने नहीं देता कभी, बेदर्द सी उस ख़्वाहिश को,
महसूस तुम्हें जो करने की, कोशिश करती है बहुत।
#24
बिछड़ गए हम दोनों को बिच मैं ल कर,
उसे मेरा मुझे उसका खुसार मार डाले गए।
#25
लोग मुन्तज़िर ही रहे कि हमें टूटा हुआ देखें,
और हम थे कि दर्द सहते-सहते पत्थर के हो गए।
मौसम भी इशारा करके बदलता है,
लेकिन तुम अचानक बदले हो हमें यक़ीन नहीं आता।
#27
आपके बिन टूटकर बिखर जायेंगे,
मिल जायेंगे आप तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे,
अगर न मिले आप तो जीते जी मर जायेंगे,
पा लिया जो आपको तो मर कर भी जी जायेंगे।
#28
वो नाराज़ हैं हमसे कि हम कुछ लिखते नहीं,
कहाँ से लाएं लफ्ज़ जब हमको मिलते नहीं,
दर्द की ज़ुबान होती तो बता देते शायद,
वो ज़ख्म कैसे दिखाए जो दिखते नहीं।
#29
हर सितम सह कर कितने ग़म छिपाये हमने,
तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाये हमने,
तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला,
बस तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छिपाए हमने।
#30
जब भी उनकी गली से गुजरता हूँ,
मेरी आंखें एक दस्तक दे देती है,
दुःख ये नहीं, वो दरवाजा बंद कर देते है,
खुशी ये है, वो मुझे अब भी पहचान लेते है।
दिल का दर्द एक राज बनकर रह गया,
मेरा भरोसा मजाक बनकर रह गया,
दिल के सौदागरों से दिल्लगी कर बैठे,शायद
इसलिए मेरा प्यार इक अल्फाज बनकर रह गया।
#32
फूलों मे अक्सर कांटे होते हैं,
प्यार करने वाले अक्सर रोते हैं,
तड़पते है दीवाने तमाम उमर,
और तड़पाने वाले चैन से सोते हैं।
I hope you like our Dard Bhari Shayari in Hindi collection. We often bring you the loveable Instagram Caption, Whatsapp Status. So for a lot of content like this please like and follow Your Shayari.
Also, do not forget to share this amazing Gum Bhari Shayari along with your friends.
If you have some adorable Pain Shayari In Hindi, don't forget to share them with us.
Stay Tuned.
Thanks,
Have a great day!
Now tell me which one Dard Shayari you like the most?
Also, do not forget to share this amazing Gum Bhari Shayari along with your friends.
If you have some adorable Pain Shayari In Hindi, don't forget to share them with us.
Stay Tuned.
Thanks,
Have a great day!
Now tell me which one Dard Shayari you like the most?
Post a Comment